घर से तीन लाख के गहने व 25 हजार नकद की चोरी, घर मालिक पत्नी का डिलेवरी कराने रांची गये हुए हैं

गुमला : गुमला शहर के वार्ड नंबर दो स्थित बैंक कॉलोनी निवासी राकेश कुमार झा के घर चोरों ने सेंधमारी कर तीन लाख रुपये के गहने तथा 25 हजार रुपये नकद ले उड़े. इस संबंध में राकेश झा के बड़े भाई अमरेश कुमार झा ने गुमला थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 2:57 AM
गुमला : गुमला शहर के वार्ड नंबर दो स्थित बैंक कॉलोनी निवासी राकेश कुमार झा के घर चोरों ने सेंधमारी कर तीन लाख रुपये के गहने तथा 25 हजार रुपये नकद ले उड़े. इस संबंध में राकेश झा के बड़े भाई अमरेश कुमार झा ने गुमला थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि उसके छोटे भाई राकेश कुमार झा की पत्नी की डिलेवरी होने वाली थी.
इसी निमित राकेश कुमार झा 16 नवंबर की सुबह घर में ताला बंद कर रांची गया था. रविवार की सुबह पड़ोसियों ने ताला खुला पाया, तो उन्होंने राकेश को आवाज दी. लेकिन घर से कोई आवाज नहीं मिलने पर मुहल्ले के लोग घर में घुसे, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने राकेश कुमार झा को मोबाइल पर सूचना दी. इसकी सूचना राकेश ने अपने बड़े भाई अमरेश कुमार झा को दी. अमरेश झा बैंक कॉलोनी स्थित राकेश झा के घर पहुंच कर घर की स्थिति का अवलोकन किया.
जिसमें पाया कि मेन गेट का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे और दूसरे गेट की कुंडी को उखाड़ कर घर में दाखिल हुए और अलमीरा का लॉक तोड़ कर गहना व रुपये की चोरी कर ली. उन्होंने गुमला पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ जितेंद्र सिंह बैंक कॉलोनी पहुंच कर घर की छानबीन की. एएसआइ ने कहा कि घर में सीसीटीवी कैमरा रहता, तो चोरों को पकड़ने में मदद मिलती. लेकिन नहीं है, तो घर में फिंगर प्रिंट का स्क्रैच उठा कर थानेदार से बात कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version