गरीब बच्चों को पढ़ायेगी पुलिस, परीक्षा की करायेगी तैयारी, चंदाली पुलिस लाइन में चलेगी कक्षा.

गुमला : गुमला पुलिस गरीब बच्चों को पढ़ायेगी, ताकि बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले सकें. जिससे उनका आइएएस, आइपीएस, बीडीओ, सीओ, शिक्षक, डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा हो सके. गुमला पुलिस गरीब बच्चों को हर तरह की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायेगी. इसके लिए चंदाली स्थित पुलिस लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 6:51 AM
गुमला : गुमला पुलिस गरीब बच्चों को पढ़ायेगी, ताकि बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले सकें. जिससे उनका आइएएस, आइपीएस, बीडीओ, सीओ, शिक्षक, डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा हो सके. गुमला पुलिस गरीब बच्चों को हर तरह की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायेगी. इसके लिए चंदाली स्थित पुलिस लाइन में बच्चों के लिए विशेष कक्षा होगी.
हालांकि गुमला पुलिस ने पहले चरण में सहायक पुलिस के लिए कक्षा शुरू कर दी है, जिसमें सहायक पुलिस के जवानों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है. खुद गुमला एसपी अंशुमान कुमार बच्चों को पढ़ाने में जुटे हुए हैं. एसपी की अनुपस्थिति में सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार व रीडर कंचन शेखर बच्चों को पढ़ायेंगे. गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने यह पहल पढ़े लिखे युवक-युवतियों को मुख्यधारा से जोड़ कर रखने के लिए की है, ताकि युवक युवती गरीबी के कारण यह नहीं कह सके कि हम पढ़ नहीं सकते.
इसलिए पुलिस विभाग इन गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है. ज्ञात हो कि गुमला पुलिस लगातार युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नये प्रयोग करती रही है. इसी प्रयोग में अब सहायक पुलिस व गरीब बच्चों को पढ़ाने की है. इससे पहले भी गुमला पुलिस ने बिशुनपुर प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित गांव के करीब 300 बच्चों को नक्सल इलाका से निकाल कर स्कूलों में दाखिला कराया था. ये बच्चे अभी भी घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड के स्कूलों में पढ़ लिख कर अपना भविष्य बनाने में लगे हुए हैं.
क्योंकि बिशुनपुर के कई इलाके से माओवादी गांव के बच्चों को अपने साथ ले जा रहे थे, इसलिए गुमला पुलिस ने उन बच्चों को सुरक्षा देने व नयी जिंदगी देने के लिए शिक्षा से जोड़ा है. एसपी अंशुमान कुमार ने कहा है कि हर इंसान को अच्छा करने का अधिकार है. अगर वे पढ़ना चाहते हैं. पढ़ाई के बूते अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो गुमला पुलिस उन लोगों की मदद करेगी.
इसके लिए चंदाली पुलिस लाइन में गरीब बच्चों व सहायक पुलिस के लिए विशेष कक्षा शुरू की गयी है. बच्चों व सहायक पुलिस के हुनर के अनुसार उन्हें पढ़ाया जायेगा. यहां तक कि शॉट हैंड भी सिखाया जायेगा. जेपीएससी व यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी. जरूरत है, जो बच्चे पढ़ने आयेंगे, वे मन लगा कर पढ़ें. जीवन में तरक्की के लिए जरूरी है. आप अपने मन की बात सुनते हुए अच्छा काम करें.

Next Article

Exit mobile version