संगठन की मजबूती से ही पूरी होगी मांगें : योगेंद्र

गुमला : झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ जिला गुमला की बैठक मंगलवार को उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि में हुई. अध्यक्षता सिस्टर हिरमीला लकड़ा ने की. मौके पर जिला सचिव योगेंद्र प्रसाद ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए एकता बनाये रखने की अपील की. कहा कि सरकार द्वारा अभी तक हमारा सातवां वेतनमान शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:26 AM
गुमला : झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ जिला गुमला की बैठक मंगलवार को उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि में हुई. अध्यक्षता सिस्टर हिरमीला लकड़ा ने की. मौके पर जिला सचिव योगेंद्र प्रसाद ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए एकता बनाये रखने की अपील की. कहा कि सरकार द्वारा अभी तक हमारा सातवां वेतनमान शुरू नहीं किया गया है.
हम अपनी एकता के दम पर सरकार से अपनी मांग को पूरा करवायेंगे. संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह ने कहा कि सातवें वेतनमान की मांग को लेकर हमें मजबूती से लड़ाई लड़नी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. शिक्षकों को समय पर वेतन मिले, इसके लिए समय पर वेतन विपत्र बना कर दें.
बैठक में फादर फेबियन हेमरोम, फादर राजेंद्र तिर्की, फादर व्यातुस किंडो, फादर विजय मनोहर खोया, फादर फिलमोन एक्का, सिरिल कुल्लू, इमानुवेल मिंज, चौरासन मांझी, रंजीत लकड़ा, अंजनी कुमार मिश्रा, जयझंडा लकड़ा, सुषमा तिग्गा, सिस्टर ओडिल लकड़ा, निर्मला तिर्की, मंजिला कुजूर, निर्मला लकड़ा, शशि शारदा टोप्पो, विजय तिग्गा, मेरी सोशन, सुमन, इलियास मिंज, अभय भूषण मिंज, केदारनाथ मिश्रा, अजीत कुजूर, एलेक्सियुस टोप्पो व अरविंद खलखो सहित विभिन्न अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version