धारदार हथियार से मार कर हत्या

गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के पतगच्छा निवासी संजय प्रजापति (30) की मंगलवार की रात करीब एक बजे अपराधियों ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. घटना के समय संजय की पत्नी गुड़िया देवी बगल में ही सो रही थी. इसी दौरान घर के पीछे का ग्रिल तोड़ कर चार अपराधी आये और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:26 AM
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के पतगच्छा निवासी संजय प्रजापति (30) की मंगलवार की रात करीब एक बजे अपराधियों ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. घटना के समय संजय की पत्नी गुड़िया देवी बगल में ही सो रही थी. इसी दौरान घर के पीछे का ग्रिल तोड़ कर चार अपराधी आये और संजय के गले में धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
गुड़िया की नींद खुली और शोर मचाने पर अपराधियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. डर से वह दूसरे कमरे में भाग कर छिप गयी. पुलिस को मंगलवार की सुबह को घटना की सूचना मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया. इस संबंध में गुड़िया देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गुमला थाना में केस दर्ज कराया है.
दर्ज केस में कहा है कि 19 नवंबर की शाम सात बजे हम दोनों पति-पत्नी खाना खाकर अपने नये घर सोने चले गये. दोनों गहरी नींद में सो रहे थे, तभी कमरे में आकर अपराधियों ने मेरे पति की गर्दन पर वार किया, जिससे मेरी नींद खुल गयी. मैंने चिल्लाने की कोशिश की, तब तक अपराधियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. मैंने देखा कि चार नकाबपोश अपराधी थे, जिसमें से एक के पास धारदार हथियार के साथ एक छोटा पिस्टल था.
बाकी तीन के पास चाकू था. इसके बाद चारों अपराधी पीछे की ग्रिल से निकल कर भाग गये. इसके बाद मैं डर से दूसरे कमरे में चली गयी. सुबह होने पर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मैंने अपने पति के बड़े भाई को सूचना दी. इधर, पुलिस संजय की हत्या के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या किस कारण से हुई है. अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version