गुमला : दहेज की खातिर गुमला की बेटी रांची में प्रताड़ित, केस दर्ज
रांची/गुमला : रांची के डोरंडा निवासी नेहा निगार उर्फ नेहा नाज (वर्तमान में आजाद बस्ती गुमला निवासी) ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए गुमला कोर्ट में केस किया है. केस में उसने पति मोहम्मद अजहर सिद्दीकी, ससुर मोहम्मद इम्तियाज सिद्दीकी, सास नाहिदा आलिया, ननद कनिज फातिमा (सभी डोरंडा थाना निवासी) […]
रांची/गुमला : रांची के डोरंडा निवासी नेहा निगार उर्फ नेहा नाज (वर्तमान में आजाद बस्ती गुमला निवासी) ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए गुमला कोर्ट में केस किया है. केस में उसने पति मोहम्मद अजहर सिद्दीकी, ससुर मोहम्मद इम्तियाज सिद्दीकी, सास नाहिदा आलिया, ननद कनिज फातिमा (सभी डोरंडा थाना निवासी) को आरोपी बनाया है. दर्ज केस में नेहा ने ससुराल वालों पर दो लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया है़ साथ ही रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित करने की बात कही है़ उसने पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
नेहा के अनुसार दिसंबर 2017 में मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया गया था़ फिर समझौते के बाद वह अपने ससुराल आयी़ 13 मई 2018 को फिर उसके साथ मारपीट हुई. इसके बाद वह गुमला चली गयी और थाना में आवेदन दिया. थाना से ससुराल वालों को नोटिस भेजा गया, लेकिन वे नहीं आये़ तब नेहा ने गुमला कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया.