Advertisement
गुमला : कर्ज लेकर खेती की, पुलिस खेत से धान उठा ले गयी, किसान के समक्ष भूखों मरने की स्थिति
गुमला : किसान ने कर्ज लेकर खेती की, लेकिन पुलिस खेत से धान उठा कर ले गयी. अब किसान के समक्ष भूखों मरने की स्थिति है. क्योंकि किसान ने घर की पूंजी खेतीबारी में लगा दी थी. किसान ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त से की है. किसान ने शिकायत की है कि डीसी साहब, बिना […]
गुमला : किसान ने कर्ज लेकर खेती की, लेकिन पुलिस खेत से धान उठा कर ले गयी. अब किसान के समक्ष भूखों मरने की स्थिति है. क्योंकि किसान ने घर की पूंजी खेतीबारी में लगा दी थी.
किसान ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त से की है. किसान ने शिकायत की है कि डीसी साहब, बिना नोटिस के पुलिस मेरे खेत से धान ले गयी. अब हम क्या खायेंगे, कैसे रहेंगे. न्याय कीजिए. मामला गुमला सदर प्रखंड अंतर्गत छोटा लोरो गांव का है.
डीसी शशि रंजन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है. साथ ही किसान द्वारा प्राप्त शिकायत पत्र को एसपी को प्रेषित कर दिया है. इस संबंध में किसान सनिया उरांव ने आवेदन में कहा है कि गुमला पुलिस बिना कोई नोटिस दिये मेरी रैयत खतियानी जमीन से धान जब्त कर ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement