22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : जमीन विवाद में अपराधियों ने किसान मुन्‍नू सिंह को मारी गोली, पत्नी की भी हो चुकी है हत्‍या

।। खुर्शीद आलम ।। रायडीह(गुमला) : जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए छह माह पहले पत्नी की हत्या हो गयी थी. अब अपराधी उसके पति को मारने में लगे हैं. हालांकि छह माह पहले जब पत्नी की हत्या हुई थी. उस समय भी पति पर हमला हुआ था. पर वह बच गया था.मंगलवार की […]

।। खुर्शीद आलम ।।

रायडीह(गुमला) : जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए छह माह पहले पत्नी की हत्या हो गयी थी. अब अपराधी उसके पति को मारने में लगे हैं. हालांकि छह माह पहले जब पत्नी की हत्या हुई थी. उस समय भी पति पर हमला हुआ था. पर वह बच गया था.मंगलवार की देर रात को पुनः पति को मारने का प्रयास किया गया है.

मामला रायडीह थाना क्षेत्र के केमटे कोरकोटोली गांव की है. गांव के किसान मुन्नू सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली कमर के समीप लगी है. स्थिति नाजुक है. उसे रांची रेफर कर दिया गया है.घटना मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे की है. अभी मुन्नू का इलाज रांची में चल रहा है. पुलिस के अनुसार मुन्नू खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में मुन्नू को गोली मारी गयी है. छह माह पहले अपराधियों ने मुन्नू की पत्नी की भी हत्या कर दी थी. उस समय भी मुन्नू पर हमला हुआ था, लेकिन वह बच गया था. यह दूसरी बार हमला है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात डेढ़ बजे चार अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. बुधवार की सुबह मुन्नू को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक डॉक्टर आरके टोप्पो ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

गौरतलब है कि जमीन विवाद के कारण 17 अप्रैल 2018 को मुन्नू व उसकी पत्नी को गांव के शंकर गोप व जगरनाथ गोप घर से अगुवा कर कोरकोटोली जंगल ले गये थे. कोरकोटोली जंगल में उपरोक्त लोगों ने उन्हें पेड़ से बांध कर रखा था. वहीं उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी.

रायडीह पुलिस ने उपरोक्त लोगों को पूर्व में ही गिरफतार कर जेल भेज दिया है, लेकिन पुन: मुन्नू पर हमला होने से पुलिस जेल भेजे गये परिजनों पर शक कर रही है. थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि जमीन विवाद के कारण मुन्नू को मारने का प्रयास किया गया है. इस हमले में जो भी आरोपी हैं. सभी जल्द पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें