दुर्जय पासवान, गुमला
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर याकूब केरकेट्टा, एरिया कमांडर तुरिया बारला व एरिया कमांडर जेठा नाग को पकड़ा है. अभी तीनों को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि गुमला पुलिस इन तीन हार्डकोर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
लेकिन सूचना मिली है कि बसिया व कामडारा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर मुरूमकेला गांव से याकूब केरकेट्टा को पकड़ा है. याकूब की निशानदेही पर तुरिया व जेठा को पकड़ा गया है. इन लोगों के पास से हथियार भी बरामद हुई है. याकूब गुमला, खूंटी व रांची जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.
कामडारा के मुरगीकोना गांव में हुए नरसंहार में भी याकूब शामिल था. कई दोहरे हत्याकांड को याकूब ने अपने दस्ते के साथ अंजाम दिया है. याकूब के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछायी थी. लेकिन कुछ महीनों के लिए याकूब छिपकर अपराध की घटनाओं को अपने गुर्गो से करा रहा था.
इधर, गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि याकूब अपने घर पर आया है. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. याकूब के साथ घूमने वाले दो एरिया कमांडर को भी पुलिस ने रणनीति के तहत पकड़ लिया.