ज्ञानसेतु कार्यक्रम सख्ती से लागू करें : डीइओ

गुमला : जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में एसएस हाई स्कूल सभागार में विभिन्न स्कूलों के एचएम की बैठक हुई. बैठक में डीइओ ने ज्ञान सेतु कार्यक्रम के संबंध में बताया. कहा कि बच्चों के सीखने की क्षमता के स्तर को उठाने के लिए ज्ञानसेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. सभी एचएम को ज्ञानसेतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 7:45 AM
गुमला : जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में एसएस हाई स्कूल सभागार में विभिन्न स्कूलों के एचएम की बैठक हुई. बैठक में डीइओ ने ज्ञान सेतु कार्यक्रम के संबंध में बताया. कहा कि बच्चों के सीखने की क्षमता के स्तर को उठाने के लिए ज्ञानसेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. सभी एचएम को ज्ञानसेतु कार्यक्रम को विद्यालय में सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया.
निर्णय लिया गया कि जिले में अब जनवरी 2019 से प्रत्येक माह पांच तारीख को जिला स्तरीय बैठक होगी. यदि पांच तारीख को अवकाश होगा, तो अगली तिथि को बैठक होगी. मौके पर रामानुज शर्मा, योगेंद्र प्रसाद, मंजूला एक्का, इंतजार अंसारी, अरविंद सिन्हा, कृष्णकांत सिंह, अशोक कुमार दुबे, उपेंद्र उरांव, फुलजेंसिया लकड़ा, तारामणि तांबा, रवींद्र प्रसाद, फजलुर्रहमान, पीटर बाखला, सुजीत कुमार साहू, विनोद पांडेय, मो जली, राजेश प्रसाद व ईश्वरदत पांडेय सहित सभी एचएम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version