16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के भी काम हो : डीसी

संवाददाता, गुमला गुमला शहर के गोकुल नगर स्थित स्टार डीपीएस स्कूल का पांचवां स्टार फैमिली फेस्ट कार्यक्रम रविवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि डीसी शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा व स्कूल के एमडी संदीप प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. गुमला जिले […]

संवाददाता, गुमला

गुमला शहर के गोकुल नगर स्थित स्टार डीपीएस स्कूल का पांचवां स्टार फैमिली फेस्ट कार्यक्रम रविवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि डीसी शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा व स्कूल के एमडी संदीप प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.

गुमला जिले की अन्‍य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

डीसी ने कहा कि जब भी मैं कोई स्कूल जाता हूं, तो पुरानी बातें याद ताजा हो जाती है. जब मैं स्कूल में पढ़ता था. उस समय हमारे जिले के डीसी विष्णु जी थे. उन्होंने मुझे सम्मानित किया था. स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम में ऊर्जा मिलती है. मुझे खुशी है. चार साल पहले स्थापित स्टार डीपीएस स्कूल अच्छा काम कर रही है.

उन्‍होंने कहा कि शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार से रूबरू कराना स्कूल का मकसद है. एक बच्चे को पढ़ाने की जिम्मेवारी लेना सुंदर पहल है. हमारे सोसाइटी में कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें देखने की जरूरत है. आप संवेदनशील बने. समाज से जुड़कर काम करें. डीसी ने कहा कि हम समाज से जुड़ेंगे तो हमारा भी विकास होता है. अभी आगे बढ़ने के अवसर है. हम पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करें.

उन्‍होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए यह नहीं कि हम खूब पढ़ें बल्कि आगे बढ़ने के लिए अपने में जिज्ञासा रखें. बच्चे सीखने के प्रति गंभीर रहें. आप अपने पर विश्वास रखें. किसी के कहने पर न जाएं. स्कूल प्रबंधन का काम ठीक है. स्टार डीपीएस स्कूल आगे बढ़ेगा. बच्चे भी पढ़ लिखकर आगे बढ़े और गुमला का नाम रोशन करें.

ये भी पढ़ें… गुमला, खूंटी व सिमडेगा जिले का आतंक दो लाख का इनामी नक्‍सली याकूब अपने साथियों के साथ गिरफ्तार

स्कूल के अध्यक्ष पदम साबू व सचिव हिमांशु केशरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मकसद सभी लोगों के बीच पहुंचते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करना है. मंच संचालन नेहाल राज व नेहा चौरसिया ने किया.

उग्रवाद क्षेत्र है, परंतु शिक्षा व खेल में गुमला अव्वल : एसपी

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि मेरी गुमला पोस्टिंग के बाद यह मेरा पहला कार्यक्रम है. जिसमें मैं शामिल हुआ हूं. मैं जब से इस स्कूल में आया हूं. बच्चों का आइक्यू लेबल देख रहा था. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों के विकास के लिए गुणवतापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. जिससे बच्चों का आइक्यू लेबल अच्छा है. गुमला जिला उग्रवाद प्रभावित जिला है. लेकिन उसके बाद भी गुमला जिला शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अव्वल है.

उन्होंने विद्यालय के निदेशक द्वारा बाइकर्स गैंग, स्कूली बच्चों को बाइक व स्कूटी चलाते देखे जाने पर कार्रवाई करने की बात पर कहा कि पुलिस अपना काम करेगी. लेकिन अभिभावकों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए. अगर वे नाबालिक को बाइक व स्कूटी देते हैं, तो सबसे बड़ी गलती अभिभावक की है. आप उसमें सुधार लाएं.

ये भी पढ़ें… गुमला : चचेरे भाई की हत्या की, गुस्साये लोगों ने आरोपी को भी मार डाला

विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित

स्वागत भाषण देते हुए एचएम सरिता कुमारी ने स्कूल की उपलब्धी व कार्य के विषय में जानकारी दी. विद्यालय की छात्राओं द्वारा आसमान पे नजर आये तेरा जलाल खुदा गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.

इसमें प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ दुर्जय पासवान, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रमेश कुमार पांडेय को बेहतर पत्रकारिता के लिए शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंटकर एसपी ने सम्मानित किया. वहीं डीइओ सुरेंद्र पांडेय, एडीपीओ नलिनी रंजन, नप अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन शंभु सिंह, डॉ. आशुतोष तिग्गा, शिक्षक रणजीत सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद नूतन रानी, पवन अग्रवाल, नवल साबू, संजय अग्रवाल, हिमांशु केशरी, पदम साबू, आश्रम बालिका स्कूल की एचएम, अनाथ स्कूल के बच्चों को डीसी ने सम्मानित किया.

इसके अलावा बच्चों के पढ़ाई के प्रति गंभीर नरेश जायसवाल के अलावा 41 अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर एमडी संदीप प्रसाद, अध्यक्ष पदम साबू, सचिव हिमांशु केशरी, एसएस स्कूल की एचएम मंजूला एक्का, पवन अग्रवाल, मनीष लाल, सविंद्र कुमार सिंह, नटवर अग्रवाल, पुरूषोतम राम, निर्मल गोयल, मनोज जायसवाल, नगर अध्यक्ष संजय साहू, विनय सतपति, बदरी गुलशन, कौशलेंद्र जमुआर, अनु कुमारी, नूतन रानी, राधेश्याम अग्रवाल, धर्मेद्र गुप्ता, रूना सिंह, रूपचंद साहू, संजय अग्रवाल, कमल फोगला, रोहिणी प्रसाद सहित कई अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें