दुर्जय पासवान, गुमला
चैनपुर थाना क्षेत्र के तिलवरीपाठ में आदिम जनजाति सामुदाय के बिरसाय कोरवा (45) की हत्या उसके चचेरे भाई रामसाय कोरवा ने टांगी से काटकर कर दी. घटना रविवार की देर शाम की है. पुलिस को सूचना मिलने पर थानेदार प्रभुनाथ सिंह गांव पहुंचे और आरोपी रामसाय कोरवा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गांव पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को सड़क तक लाया गया.
गुमला : एक हजार गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण, युवाओं की जीवन संस्था ने की पहल
उसके बाद एंबुलेंस के सहयोग से शव को चैनपुर थाना भिजवाया गया. जहां पंचनामा कर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार बिरसाय कोरवा अपने खलिहान में काम कर रहा था. उसी समय उसके चचेरा भाई रामसाय कोरवा वहां पहुंचकर कुछ आपसी मामलें को लेकर झगड़ा करने लगा.
गुमला : बच्चों के अभिभावक ने डीसी से कहा- सर स्कूल है, पर शिक्षक नहीं, बच्चे पढ़ेंगे कैसे?
रामसाय ने आक्रोशित होकर टांगी से बिरसाय के सिर पर वार कर हत्या कर दी. इसकी जानकारी बिरसाय के बेटे मुन्ना कोरवा को हुई, तो उसने बताया कि वह तुरंत खलिहान पहुंचा. तब उसने अपने पिता को मृत पाया. रात होने के कारण पुलिस को सूचना नहीं कर पाये. दूसरे दिन इसकी जानकारी दी गयी थी. वहीं थानेदार ने मृतक के परिजनों को मानवता का परिचय देते हुए खाना खिलवाकर उन्हें घर तक पहुंचाने में उनका सहयोग किया.