गुमला : बेहतर इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे मरीज : कांग्रेस

गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने उपायुक्त से सदर अस्पताल गुमला में विधि-व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है. इस मांग को लेकर कमेटी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान व मोहम्मद मोख्तार ने मंगलवार को उपायुक्त से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बताया कि सरकार एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 1:28 AM
गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने उपायुक्त से सदर अस्पताल गुमला में विधि-व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है. इस मांग को लेकर कमेटी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान व मोहम्मद मोख्तार ने मंगलवार को उपायुक्त से मुलाकात की.
कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बताया कि सरकार एक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज कराने के लिए योजना चला रही है, परंतु सदर अस्पताल में लोग बेहतर इलाज के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं.
इलाजके अभाव में दम तोड़ने वाले कोरांबोगांव के मुकुल महतो का उदाहरण देते हुए बताया कि जब वह बीमार था, तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, परंतु उसका इलाज यहां न कर रिम्स रेफर कर दिया गया.
पैसे के अभाव में उसे रिम्स नहीं ले जाया जा सका और गत दिनों उसका निधन हो गया. वहीं उसके निधन के बाद शव को घर तक ले जाने के लिए पीड़ित परिवार को एंबुलेंस तक नहीं मिली. जिस कारण उसके दोस्त चंदा इकट्ठा कर अर्थी सजा कर उसे ले गये. अस्पताल में एंबुलेंस की कमी नहीं है. अस्पताल में अस्पताल और सामाजिक संस्थाओं की एंबुलेंस उपलब्ध है.
इसके बावजूद शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलना शर्म की बात है. अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों के साथ आये दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती है. अस्पताल प्रबंधन का यदि यही रवैया रहा, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों की जांच करायेंगे. अस्पताल में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करायेंगे, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Next Article

Exit mobile version