गुमला : नये एसपी का फरमान, ठेकेदार बेखौफ काम करें, पुलिस देगी सुरक्षा

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : गुमला जिले के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने माओवादियों और पीएलएफआइ के गढ़ में काम करने वाले ठेकेदारों से कहा है कि आप बेखौफ विकास के काम करें, पुलिस आपको सुरक्षा देगी. एसपी बुधवार के जिले के पुलिस अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ बैठक कर रहे थे. एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 10:21 PM

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : गुमला जिले के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने माओवादियों और पीएलएफआइ के गढ़ में काम करने वाले ठेकेदारों से कहा है कि आप बेखौफ विकास के काम करें, पुलिस आपको सुरक्षा देगी.
एसपी बुधवार के जिले के पुलिस अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ बैठक कर रहे थे. एसपी ने उग्रवादी संगठनों के आर्थिक कमर तोड़ने की रणनीति बनायी है. एसपी ने कहा कि सुरक्षा और विकास पुलिस की पहली प्राथमिकता है. पुलिस सभी संवेदकों को पूर्ण सुरक्षा देगी. अपराधी और उग्रवादी से बचाने के लिए पुलिस द्वारा ठेकेदारों को हर तरह का सहयोग दिया जाएगा.

संवेदकों को उग्रवादियों और अपराधियों द्वारा किए जाने वाली घटना की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गयी. संवेदकों से काम करने वाले स्थान और सुरक्षा के मुख्य बिंदुओं की जानकारी ली गयी व समस्या का निराकरण का भी आश्वासन दिया गया.

संवेदकों से कहा गया कि उग्रवादी धमकी देते हैं या लेवी की मांग करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दे. अनावश्यक भय से बचने की सलाह दी. एसपी ने कहा कि सभी संवेदक कार्यस्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाये और 24 घंटे तक काम करें.

कैमरा सही दिशा में लगाने का निर्देश दिया गया. संवेदकों का मोबाइल नंबर भी पुलिस ने संकलित किया. सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्माण कार्य स्थल की सुरक्षा निगरानी करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version