गुमला : महागठबंधन के तहत होगा चुनाव भाजपा का सफाया तय : बंधु तिर्की
गुमला : झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) गुमला जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को गुमला के नगर भवन में किया गया. समारोह में करीब 150 लोग झाविमो के सदस्य बने. समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने सभी नये सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया. मौके […]
गुमला : झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) गुमला जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को गुमला के नगर भवन में किया गया. समारोह में करीब 150 लोग झाविमो के सदस्य बने. समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने सभी नये सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार की सरकार है. सरकार विकास-विकास की बात कहती है, परंतु जमीनी हकीकत में विकास सिर्फ सुनने के लिए मिल रही है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा. श्री तिर्की ने कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों का महागठबंधन होगा.
चुनावी तैयारी को लेकर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी राहुल गांधी से मुलाकात करने गये हैं. वहां महागठबंधन की रणनीति तय होगी. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार अब तक न तो गरीब किसानों, मजदूर व छात्र हित के लिए ठोस रणनीति बना पायी है और न ही स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा पा रही है.
सरकार ने आम जनता को हर तरह से लूटने का काम किया है. फिर चाहे वह सीएनटी-एसपीटी एक्ट के नाम पर हो, चाहे वह गलत स्थानीय नीति के नाम पर हो. सीएनटी-एसपीटी एक्ट के माध्यम से आदिवासी-मूलवासी की जमीन को लूट कर पूंजीपतियों को देने की फिराक में है. वहीं गलत स्थानीय नीति लाकर यहां के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार न देकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को झारखंड में नौकरी दे रही है.
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद खलील खालिद ने कहा कि सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर शासन कर रही है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा सरकार को सबक सीखायेगी. समारोह को प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, आदिवासी मोर्चा के प्रदेश महासचिव बलकु उरांव, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शोभा यादव व जिला अध्यक्ष सुजीत नंदा ने भी संबोधित किया.
मंच संचालन महेंद्र उरांव ने किया. मौके पर जिला सचिव संजय भगत, उपाध्यक्ष सकलदीप सिंह, महिप उरांव, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पतराज टोप्पो, उपाध्यक्ष दिनेश उरांव, चंद्रकिशोर खड़िया, हरख लोहरा, नीलेश तिर्की व पौल केरकेट्टा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.