पीएलएफआइ की पकड़ कमजोर : डीजीपी
पाकरटोली पहाड़ पर पुलिस व पीएलएफआइ में हुई मुठभेड़ गुमला : पालकोट थाना के पाकरटोली पहाड़ में पुलिस व पीएलएफआइ के बीच मंगलवार की रात लगभग 11 बजे मुठभेड़ हुई. पुलिस के इस अभियान में गिरफ्तार नक्सलियों का गुमला, पालकोट व रायडीह में आतंक था़. उनकी गिरफ्तारी के बाद पालकोट प्रखंड क्षेत्र से पीएलएफआइ का […]
पाकरटोली पहाड़ पर पुलिस व पीएलएफआइ में हुई मुठभेड़
गुमला : पालकोट थाना के पाकरटोली पहाड़ में पुलिस व पीएलएफआइ के बीच मंगलवार की रात लगभग 11 बजे मुठभेड़ हुई. पुलिस के इस अभियान में गिरफ्तार नक्सलियों का गुमला, पालकोट व रायडीह में आतंक था़. उनकी गिरफ्तारी के बाद पालकोट प्रखंड क्षेत्र से पीएलएफआइ का सुपड़ा पूरी तरह साफ हो गया है़ क्योंकि अब इस इलाके में कोई नक्सली कमांडर नहीं बचा है़ पीएलएफआइ के खिलाफ गुमला पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है़
डीजीपी राजीव कुमार ने भी माना है कि झारखंड में पीएलएफआइ के खिलाफ यह सबसे बड़ी उपलब्धि है़ उन्होंने कहा है कि पहली बार एक पूरा दस्ता पकड़ाया है़. इसके लिए गुमला एसपी बधाई के पात्र हैं. सबजोनल कमांडर राजन ने पुलिस को कई सूचना दी है़. जिसपर कार्रवाई की जायेगी़ राज्य में नक्सली गतिविधि व पुलिस अभियान पर डीजीपी ने कहा कि झारखंड राज्य में नक्सली गतिविधि कम हुई है़. खास कर गुमला में नक्सली बैक फूट पर चले गये हैं. पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है़.
अभी तक चले अभियान में पुलिस को सफलता मिली है़. पुलिस व सीआरपीएफ के जवान चुनौती का सामना कर रहे हैं. पुलिस विभाग में जो समस्या है़, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है़. आने वाले समय में पुलिस और मजबूत होगी़
व्यापारी व ठेकेदारों को राहत मिली
एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि इन उग्रवादियों के कारण यहां के कई वर्ग के लोग दहशत में थ़े. इनमें खासकर व्यापारी वर्ग व ठेकेदार डरे रहते थ़े अब इनका आतंक खत्म हो गया है़. गुमला पुलिस जनता के साथ है़.