दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला पुलिस ने सिसई थाना के नगर बरडीपा जंगल से डी कंपनी (दीपनारायण सिंह गिरोह) के छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पांच राइफल, तीन पिस्तौल, 40 गोली, 10 मोबाइल, एक स्कॉरपियो गाड़ी व एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में बसिया थाना के केदली गांव निवासी कारू सिंह, नवापाड़ा थाना के इच्छापुर निवासी संदीप रविदास, पश्चिम बंगाल के गोपालनगर निवासी अमन उर्फ अमरजीत जैसवारा, संटू मुंडा, भरनो प्रखंड के ओमसेरा गांव निवासी मुरारी सिंह व बिहार के लदमा नयी हवेली निवासी दीपक कुमार है.
गुमला जिले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ये लोग नगर बरडीपा जंगल में अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तभी गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को इसकी गुप्ता सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. जिस स्थान पर अपराधी बैठे हुए थे. उस स्थान की घेराबंदी की गयी और सभी को धर दबोचा गया.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि डी कंपनी के सभी छह अपराधी शूटर हैं. ये लोग सिसई, बसिया व पालकोट प्रखंड क्षेत्र में हो रहे विकास के कामों को लेवी के लिए बाधित करने की योजना बनाये हुए थे. निर्माण कार्य में लगे संवेदक व मुंशी की भी हत्या करने की योजना थी. लेकिन रांची व गुमला पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर अपराधियों को धर दबोचा.
अभियान में रांची के एएसपी सरोज कुमार, रांची सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बसिया डीएसपी दीपक कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सिसई थानेदार श्यामबिहारी मांझी, बसिया थानेदार राजेंद्र रजक, करंज थानेदार अशोक कुमार, पुअनि मुक्ति नारायण सिंह शामिल थे.