21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले JSCA अध्‍यक्ष- जमीन मिली तो गुमला में बनवायेंगे क्रिकेट स्टेडियम

जगरनाथ, गुमला गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट लीग के खिताबी भिड़ंत में एलजीटी ने बेहद एकतरफे मुकाबले में स्पोर्ट्स जोन को 10 विकेट से करारी मात देकर लीग की चैपिंयनशीप अपने नाम की. स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का पार्ट-टू में खेले गये मुकाबले के पुरस्‍कार वितरण समारोह के मुख्य […]

जगरनाथ, गुमला

गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट लीग के खिताबी भिड़ंत में एलजीटी ने बेहद एकतरफे मुकाबले में स्पोर्ट्स जोन को 10 विकेट से करारी मात देकर लीग की चैपिंयनशीप अपने नाम की. स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का पार्ट-टू में खेले गये मुकाबले के पुरस्‍कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिला परिषद सदस्य सह जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार लाल और जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा ने विजेता व उपविजेता के अलावा लीग में उम्दा बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

गुमला जिले की अन्‍य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

मौके पर जेएससीए अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछेक वर्षो में झारखंड टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है. एमएस धौनी के बाद कई खिलाड़ी वरूण एरोन, शहबाज नदीम, अनुकूल राय, सौरभ तिवारी सहित स्टेट के कई अन्य खिलाड़ियों ने स्टेट का नाम रोशन किया है.

उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों में अनुशासन, समर्पण व संसाधन जरूरी है. गुमला में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट स्टेडियम की जरूरत पर बल देते हुए उन्‍होंने कहा कि जिला संघ ने इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जमीन चिन्हित करने का आवेदन दिया है. प्रशासनिक महकमे से जमीन की स्वीकृति मिलने के बाद वे अपने स्तर पर जेएससीए के माध्यम से बीबीसीआई से राशि मुहैया कराने का प्रयास करेंगे. जिले में क्रिकेट के लिए अपना स्टेडियम भी होगा.

ये भी पढ़ें… गुमला : ‘साहब, पति की मौत हो गयी, तीन बच्चे हैं, जीने के लिए मदद करें’

विशिष्ठ अतिथि जिप सदस्य सुबोध लाल और पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा ने खिलाड़ियों को पूरी तन्मयता से अभ्यास में जुड़े रहने की अपील की. इससे पूर्व खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्ट्स जोन की पूरी टीम महज 69 रनों पर ही सिमट गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी एलजीटी की टीम ने बगैर कोई विकेट गंवाये आठ ओवर में जीत दर्ज कर ली.

एलजीटी की ओर से बेहतर गेंदबाजी कर पांच विकेट हासिल करने वाले श्रीकांत मैन ऑफ द मैच चुने गये. वहीं बेस्ट बैट्समैन आलोक एक्का, बेस्ट बॉलर श्रीकांत और मैन ऑफ द सीरीज पुनीत सोनी को प्रदान किया गया. मौके पर जीतेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, आकाश आनंद, लाल चंद्रशेखर, ज्ञान प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें