गुमला : प्रेमी के साथ भागी एक बच्चे की मां, पति ने कहा- मेरी पत्नी को बेच दिया गया है

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिला के बसिया प्रखंड की एक शादीशुदा महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गयी है. इसकी लिखित शिकायत उसके पति ने बसिया थाने में की है. साथ ही पति ने पुलिस से अपनी पत्नी व बेटी को खोजने की गुहार लगायी है. पति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 10:00 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला के बसिया प्रखंड की एक शादीशुदा महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गयी है. इसकी लिखित शिकायत उसके पति ने बसिया थाने में की है. साथ ही पति ने पुलिस से अपनी पत्नी व बेटी को खोजने की गुहार लगायी है. पति ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गयी है. साथ ही उसकी तीन साल की बेटी को भी ले गयी है.

पति ने सिंकदराबाद के पप्पू पर पत्नी व उसकी बेटी को लेकर भागने का आरोप लगाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए बसिया थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही महिला कहां गयी है. इसका पता लगाया जा रहा है. मामला 14 नवंबर 2018 का है. एक माह हो गया. अभी तक महिला व उसकी बेटी का पता नहीं चला है.

बोले JSCA अध्‍यक्ष- जमीन मिली तो गुमला में बनवायेंगे क्रिकेट स्टेडियम

इधर, इसी मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कोनवीर कुम्हारटोली निवासी बालमुकुंद महतो शनिवार को सीडब्ल्यूसी कार्यालय गुमला पहुंचा. जहां उन्होंने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को बताया कि उसकी पत्नी को उसका प्रेमी पप्पू लेकर भाग गया है. साथ में उसकी तीन साल की बेटी भी है. वह परेशान है.

बालमुकुंद ने बताया कि पत्नी व बेटी के खोजबीन में पता चला है कि पप्पू व एक अन्य महिला मिलकर उसकी पत्नी को कहीं बेच दिये हैं. उसकी पत्नी ने फोन किया था. फोन पर बात हुई है. जिसमें वह उत्तर प्रदेश में होने की जानकारी दी. लेकिन बात के दौरान कोई फोन काट दिया. दूसरे दिन बात हुई तो पत्नी ने सिकंदराबाद में होने की जानकारी दी है.

गुमला : ‘साहब, पति की मौत हो गयी, तीन बच्चे हैं, जीने के लिए मदद करें’

बालमुकुंद ने कहा कि उसे पूरा शक है कि उसकी पत्नी को एक साजिश के तहत पहले भगाया गया. इसके बाद उसे लेकर जाकर दूसरे राज्य में बेच दिया गया है. इस मामले को लेकर बालमुकुंद अहतू थाना भी गया था. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करते हुए पत्नी व बेटी को मुक्त कराने की मांग की है. साथ ही इस घटना में शामिल आरोपी पप्पू व एक अन्य महिला को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version