गुमला : खेत से घर लौटी महिला, बच्चे को रोता छोड़ फांसी लगाकर की आत्महत्या
अजीत कुमार, घाघरा गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के चट्टी पतराटोली निवासी सुगनी देवी ने शनिवार की देर शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. सुगनी खेत से घर आयी और अपने बच्चे को रोता हुआ जमीन पर सुलाकर खुद फांसी लगा ली. मृतका का पति […]
अजीत कुमार, घाघरा
गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के चट्टी पतराटोली निवासी सुगनी देवी ने शनिवार की देर शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. सुगनी खेत से घर आयी और अपने बच्चे को रोता हुआ जमीन पर सुलाकर खुद फांसी लगा ली. मृतका का पति मजदूरी करने गुजरात गया है.
ये भी पढ़ें… IN PICS : गुमला में नागफेनी की अद्भुत प्राकृतिक छटा का लें मजा
रविवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के ससुर सुरेंद्र उरांव ने बताया कि शनिवार की सुबह घर के सभी सदस्य खेत में मटर तोड़ने गये थे. शाम होने लगा तो सुगनी देवी को उसके ससुर ने घर जाकर खाना बनाने के लिए कहा.
जिसके बाद सुगनी अपने दो बच्चों को लेकर घर पहुंची. घर में पहुंचकर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब घर के सभी सदस्य खेत से घर पहुंचे, तब पांच माह का छोटा बच्चा जमीन पर लेटकर रो रहा था. तब घर के सदस्यों ने बच्चे को रोता देख उसकी मां को आवाज देने लगे. इतने में ही कमरे में जाकर देखा, तो सुगनी फंदे में लटकी हुई थी.
ये भी पढ़ें… गुमला : यहां नीम के पेड़ से निकल रहा दूध जैसा पदार्थ, मंदिर बनाने को लेकर होगी बैठक
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. यहां बताते चलें कि सुगनी का पति बबलू उरांव पांच माह पूर्व गुजरात कमाने गया हुआ है. इस संबंध में प्रभारी थानेदार आरबी यादव ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.