19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के बिशुनपुर में कथित रूप से धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, थाना पहुंचा मामला

।। बसंत कुमार ।। बिशुनपुर : गुमला जिला स्थित बिशुनपुर थाना के चिरोपाट सुदीकोना गांव में दो समुदाय के लोगों में धर्म परिवर्तन को लेकर ठन गयी. दोनों पक्ष सोमवार को बिशुनपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया.जिसके बाद थाना में ही दोनों पक्षों को बैठा कर मामले को शांत करा दिया गया. जानकारी के अनुसार […]

।। बसंत कुमार ।।

बिशुनपुर : गुमला जिला स्थित बिशुनपुर थाना के चिरोपाट सुदीकोना गांव में दो समुदाय के लोगों में धर्म परिवर्तन को लेकर ठन गयी. दोनों पक्ष सोमवार को बिशुनपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया.जिसके बाद थाना में ही दोनों पक्षों को बैठा कर मामले को शांत करा दिया गया. जानकारी के अनुसार गांव के आदिम जनजाति के एक दर्जन से अधिक परिवार के लोगों ने दूसरा धर्म अपना लिया है. कथित रूप से जिन लोगों ने अपना धर्म परिवर्तन किया है, वे अब लगातार गांव के दूसरे लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे हैं.

जिसके बाद गांव दो गुट में बंट गया. थाना में मामला शांत कराने के बावजूद गांव का माहौल गरमाया हुआ है. एक पक्ष का कहना है कि धर्म परिवर्तन कर दूसरा धर्म कबूल करने की बात से मनाही करने पर गांव के लोगों को झूठा केस में फंसा देने की धमकी दी जाती है. जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं आदिम जनजाति से दूसरा धर्म अपनाये लोगों के समूह का कहना है कि हमलोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन छह साल पूर्व किया गया है. इसलिए गांव से हमलोगों को निकालने की धमकी गांव के लोगों द्वारा दिया जाता है.इस संबंध में राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि झारखंड में धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाया गया है.

बगैर प्रशासन की जानकारी का धर्म परिवर्तन नहीं किया जाना है, लेकिन जिस तरह से एक विशेष समुदाय द्वारा लगातार डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा है. निश्चित रूप से पूरी तरह से गैर कानूनी है. इस पर सरकार त्वरित कार्रवाई करते हुए संज्ञान लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें