धनबाद-गुमला : झारखंड में ठंड से छह की मौत
धनबाद-गुमला : झारखंड में कड़ाके की ठंड से सोमवार को छह लोगों की मौत हो गयी. इनमें धनबाद जिले में दो, गुमला में दो, एक की पलामू और रांची के इटकी में एक की मौत हो गयी. धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के बरोरा गांव निवासी पार्वती देवी (70) की मौत ठंड लगने से हो […]
धनबाद-गुमला : झारखंड में कड़ाके की ठंड से सोमवार को छह लोगों की मौत हो गयी. इनमें धनबाद जिले में दो, गुमला में दो, एक की पलामू और रांची के इटकी में एक की मौत हो गयी. धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के बरोरा गांव निवासी पार्वती देवी (70) की मौत ठंड लगने से
हो गयी.
वहीं झरिया क्षेत्र की भालगढ़ा धर्मनगर निवासी उर्मिला मोदक (59) की मौत ठंड लगने से हो गयी. पति गुरुपत मोदक ने बताया कि उर्मिला मूढ़ी बेच कर रविवार की शाम घर लौटकर आयी. देर रात वह ठंड से कांपने लगी. उसके बाद आग जलाकर रखा गया. सोमवार को अलसुबह उसकी मौत हो गयी. दूसरी ओर गुमला के चैनपुर प्रखंड के कंजोड़ा गढ़ाटोली निवासी दुर्गा मांझी (35) व सुधनी देवी (65) की मौत ठंड लगने से हो गयी.
दुर्गा मांझी रविवार की रात बिना किसी को बताये घर से निकल गया. सोमवार की सुबह प्रेम नगर रोड के किनारे वह मृत मिला. वहीं गुमला के डुमरडीह स्थित भट्ठा में काम करनेवाली गढ़वा निवासी सुधनी देवी की भी ठंड लगने से मौत हो गयी. पलामू के हुसैनाबाद में विकास चौधरी (32) की मौत भी ठंड लगने से हो गयी. वहीं, इटकी के टटकुंदो पतराटोली में चरवा उरांव की मौत हो गयी.