गुमला : थल सेना अध्यक्ष चार को आयेंगे शहीद अलबर्ट एक्का के गांव, जानें
गुमला : थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत चार जनवरी को हेलीकॉप्टर से चैनपुर प्रखंड मुख्यालय आयेंगे. श्री रावत चैनपुर बाजार स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी देंगे. इसके बाद वह अलबर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी जायेंगे. वहां समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अलबर्ट एक्का के […]
गुमला : थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत चार जनवरी को हेलीकॉप्टर से चैनपुर प्रखंड मुख्यालय आयेंगे. श्री रावत चैनपुर बाजार स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी देंगे. इसके बाद वह अलबर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी जायेंगे. वहां समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अलबर्ट एक्का के घर जायेंगे और उनकी पत्नी बलमदीना एक्का को सम्मानित करेंगे.
यह पहला अवसर है, जब थल सेना के सर्वोच्च अधिकारी घोर उग्रवाद प्रभावित चैनपुर व जारी आ रहे हैं. श्री रावत के चैनपुर आगमन को लेकर गुमला डीसी शशि रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, डीडीसी एनके सिन्हा, सेना के अधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी.