।। दुर्जय पासवान ।।
पिकनिक के दौरान वह पीने के लिए बोतल लेकर पानी भरने नदी के तेज बहाव पानी के मुहाने पर गया था. जैसे ही पानी भरने के लिए बहाव के बगल पत्थर में बैठा. उसका पैर फिसल गया. बहाव इतना तेज था कि वह मृतक को बहाकर पत्थर की खाई में घुसा दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. शव लगभग तीन घंटे तक अंदर फंसा रहा.
इधर घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की व थानेदार श्याम बिहारी मांझी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. जहां शव को खोजने के लिए नदी में बांधे गये डैम के मुहाने पर लकड़ी का पटरा की व्यवस्था कर रहे थे कि उतने में शव को पानी की धार बहाकर समतल बहाव पर लाया. जिससे अन्य और पिकनिक मना रहे लोगों ने पकड़ कर बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.