जगरनाथ, गुमला
गुमला शहर के सिसई रोड स्थित भटठी छठ तालाब के समीप मेला मैदान में 25 वर्षीय युवक सद्दाम हुसैन की दिन-दहाड़े (दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे) चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. सद्दाम रांची जिल के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था. वह लगभग चार साल पहले अपने परिवार के साथ रोजी-रोजगार के लिए गुमला आया था. गुमला में वे लोग शहर के इस्लामपुर चौक में रहते थे. सद्दाम सिसई रोड में एक वेल्डिंग दुकान में काम करता था.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी सद्दाम के दोस्त मशरूर अली उर्फ शनि ने बताया कि वह रांची डोरंडा का रहने वाला है. गत सोमवार को वह गुमला आया था. इधर, मंगलवार को वे लोग मेला मैदान में जुआ खेल रहे थे. जुआ के अडडा में सात-आठ लोग थे. सद्दाम जुआ में पैसा हार गया. पैसा हारने के बाद सद्दाम ने जुआ में पैसा जीतने वाले से 100 रुपये मांगा. इस पर पैसा जीतने वाले ने पैसा देने से इंकार कर दिया.
इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी और दोनों में हाथापाई भी हुई. इसके कुछ देर बाद ही एक अन्य युवक आया और सद्दाम के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. जिससे सद्दाम के गर्दन से खून बहने लगा. इसके बाद जुआ खेल रहे सभी लड़के वहां से भाग गये. जबकि, खून अधिक बह जाने के कारण सद्दाम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मशरूर ने बताया कि चूंकि वह रांची का रहने वाला है. इसलिए चाकू मारने वाले युवक को वह नहीं पहचानता है. परंतु यदि वह उस युवक को दोबारा देख लेता है तो पहचान लेगा. घटना की सूचना पर थानेदार राकेश कुमार पहुंचे. उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.
बेटे को सुधारने के लिए गुमला लेकर आये थे, चली गयी जान
हत्या के मामले में गुमला शांत था. लेकिन सद्दाम की हत्या से लोग सकते में हैं. वह भी दिनदहाड़े हत्या हुई है. जिस स्थान पर हत्या हुई. वहां हर रोज जुआ होता है. शहर की पुलिस देख रही है. परंतु जुआरियों पर कार्रवाई नहीं हो रहा है. नतीजा सामने है. युवक की हत्या हो गयी. सद्दाम के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि गत सोमवार को रात लगभग नौ बजे सद्दाम का दोस्त मशरूर अली उर्फ शनि घर आया था.
सद्दाम मशरूर के साथ घर से निकला और रात 11 बजे वापस घर लौटा. इसके बाद मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे दोबारा मशरूर घर आया और सद्दाम को अपने साथ ले गया. इसके बाद लगभग साढ़े तीन बजे सद्दाम का शव मिला. मोहम्मद सलीम ने बताया कि पहले वे लोग रांची हिंदपीढ़ी में रहते थे. जहां सद्दाम की संगति ठीक नहीं थी. बेटे को सुधारने के लिए परिवार के साथ रांची छोड़कर गुमला आ गये थे. परंतु गुमला में भी रांची के दोस्तों ने उसका साथ नहीं छोड़ा और उसकी जान चली गयी.
पुलिस ने कर रही है मृतक के दोस्त से पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानेदार राकेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां थानेदार ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. परंतु हत्यारे का पता नहीं चल सका. वहीं सद्दाम के पिता मोहम्मद सलीम से बात करने के बाद थानेदार ने घटना स्थल पर मौजूद मशरूर अली उर्फ शनि को पूछताछ के लिए पकड़ा है.