#Aaogoalkaren : गुमला में अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 16 को, लोहरदगा से होगी भिड़ंत
गुमला : प्रभात खबर एवं झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 16 जनवरी को गुमला शहर के संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित जुबिली स्टेडियम में होगा. मुकाबला गुमला व लोहरदगा जिला के बीच होगी. दोनों टीमें मैच के लिए तैयार हैं. दिन के एक बजे से मैच शुरू होगी. प्रतियोगिता के […]
गुमला : प्रभात खबर एवं झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 16 जनवरी को गुमला शहर के संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित जुबिली स्टेडियम में होगा.
मुकाबला गुमला व लोहरदगा जिला के बीच होगी. दोनों टीमें मैच के लिए तैयार हैं. दिन के एक बजे से मैच शुरू होगी. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपायुक्त शशि रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा होंगे. जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, नगर परिषद के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, जिला परिषद के उपाध्यक्ष केडी सिंह, लायंस क्लब ऑफ गुमला के अध्यक्ष सुबोध कुमार लाल सहित विभिन्न स्कूल के एचएम, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि रहेंगे.जिला फुटबॉल संघ के सचिव सागर उरांव ने कहा कि संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए झारखंड राज्य के सभी जिलों में प्रभात खबर द्वारा प्रतियोगिता आयोजित करायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें…
#Aaogoalkaren : अंतर जिला फुटबॉल में गढ़वा ने पलामू को 5-1 से रौंदा
विभिन्न जिलों के जो खिलाड़ी बेहतर मैच खेलेंगे, उन्हें संतोष ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम में शामिल किया जाना है.पूर्व में ये मैच कई जिलों में हो चुके हैं. एकमात्र मैच की जिम्मेवारी गुमला जिला को मिली है. जुबिली स्टेडियम में मैच है. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. गुमला जिला टीम के खिलाड़ियों में संतोष कुजूर, सोनू केरकेट्टा, अंकित टोप्पो, उर्बानुस तिर्की, हर्षित बाड़ा, प्रभात तिग्गा, राजू हांसदा, संजीवन उरांव, आभाष मिंज, सचिन उरांव, रोहित उरांव, जयबीर उरांव, भूषण टोप्पो, प्रदीप लकड़ा, जितेंद्र उरांव, सुरेंद्र भगत, आसिफ अली, पास्कल तिड़ु, विनोद उरांव, अमित बाड़ा, अनुज एक्का, श्रवण उरांव, आनंद प्रकाश टेटे, पोरेस मुंडा, कृष्णा राम, सूरज मारडी, डेविड होरो, शिवशंकर राम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें…
#Aaogoalkaren : अंतर जिला फुटबॉल में सरायकेला ने चाईबासा को एक गोल से हराया
वहीं मैच को सफल बनाने में गुमला प्रभात खबर की टीम के अलावा जिला रेफरी संघ के सचिव जोन वेस्ली मिंज, संत इग्नासियुस हाईस्कूल के प्राचार्य फादर मनोहर कुमार खोया, प्रदीप राम, अमित एक्का, रोबर्ट टोप्पो, मनोज कुमार साहू, सुबीर कुजूर, रिजवान अली आदि लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें…