सहदेव भगत बने गुमला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव बने मनीष सिंह
दुर्जय पासवान, गुमला पुलिस मेंस एसोसिएशन गुमला जिला का चुनाव चंदाली स्थित पुलिस लाइन के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ. मतदान में केंद्रीय पर्यवेक्षक खुर्शीद आलम व मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद थे. शाम पांच बजे तक मतदान किया गया था. जिसमें कुल 15 प्रत्याशियों के पक्ष में 537 वोटरों ने मतदान किया. देर […]
दुर्जय पासवान, गुमला
पुलिस मेंस एसोसिएशन गुमला जिला का चुनाव चंदाली स्थित पुलिस लाइन के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ. मतदान में केंद्रीय पर्यवेक्षक खुर्शीद आलम व मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद थे. शाम पांच बजे तक मतदान किया गया था. जिसमें कुल 15 प्रत्याशियों के पक्ष में 537 वोटरों ने मतदान किया. देर शाम मतगणना शुरू हुई. जिसमें सभापति सहदेव भगत ने अपने विरोधी प्रत्याशी सुनील सोरेंग को 241 मतों से पराजित किया. सहदेव को 385 वोट मिला था.
वहीं उपाध्यक्ष पद पर वरूण कुमार ने अपने विरोधी प्रत्याशी दीपक प्रसाद यादव को 247 मतों से पराजित कर विजेता बनें. वरूण को 385 वोट मिला. सचिव मनीष कुमार सिंह ने अपने विरोधी प्रत्याशी अलबिनुस कच्छप को 337 मतों से पराजित किया. मनीष को टोटल 432 वोट मिला है. कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान ने अनिल राम को 172 मतों से पराजित किया. मनोज को 347 वोट मिला है.
संयुक्त सचिव शशिकांत गोप अपने विरोधी प्रत्याशी राजेश कुम्हार को 269 मतों से पराजित कर विजेता रहे. शशिकांत को 397 वोट मिला. केंद्रीय सदस्य सबा अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी नरेश कुमार को 189 मतों से पराजित किया. सबा को 354 वोट मिला. वहीं अंकेक्षक हरेकृष्ण स्वांसी ने अपने विरोधी प्रत्याशी विजय हेमरोम व प्रमोद कुमार को कुल 198 मतों से पराजित कर विजेता रहे. हरेकृष्णा को 317 वोट मिला.
सभी विजेता प्रत्याशियों ने विरोधी गुट के पक्ष के प्रत्याशियों का पूर्ण बहुमत मिलने पर जमानत जब्त करा दिया. वहीं मतगणना में कुल 95 मत गलती पाया गया. जिसे रद्द किया गया. मौके पर डेलीगेट प्रतिनिधि के रूप में प्रतिमा एक्का, अर्चना शबनम बेक, प्रशांत सिंह, सन्नी टोप्पो, अनिल कुमार, दीनदयाल महतो, सुकन सिंह, दिलेश्वर मुंडा, नंदकिशोर महतो, संजय सिंह, निमन उरांव, मो सज्जद आलम सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.