आरसेटी बेरोजगारों के हाथ में दे रहा हुनर : सुदर्शन भगत
गुमला : सदर प्रखंड गुमला के तिर्रा में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित आरसेटी गुमला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कौशल विकास ज्यादा से ज्यादा हो सके, इसके लिए आरसेटी अच्छा कार्य कर रही है. आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने […]
गुमला : सदर प्रखंड गुमला के तिर्रा में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित आरसेटी गुमला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कौशल विकास ज्यादा से ज्यादा हो सके, इसके लिए आरसेटी अच्छा कार्य कर रही है.
आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित होगा. जिनके पास रोजगार नहीं है, ऐसे लोगों को हाथ में हुनर दिया जा रहा है. एलडीएम एस साय ने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा.
संस्थान में स्वरोजगार के लिए अनेकों प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर व आरसेटी निदेशक ए तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे.