बेहतर खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मौका दिया जायेगा.
गुमला : कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग गुमला द्वारा विद्यालय खेलकूद के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाली सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल, नेहरू हॉकी, विद्यालय खेलकूद, शहीदों के याद में खेलकूद तथा प्रतिभा खोज खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित कर दिया गया है. जिसमें सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 जुलाई से विद्यालय स्तर पर शुरू होगा.
इसके बाद प्रखंड स्तर पर 24 जुलाई व जिला स्तर पर 29 जुलाई को प्रतियोगिता होगी. इसी तरह नेहरू हॉकी प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर 20 अगस्त, प्रखंड स्तर पर 22 अगस्त, जिला स्तर पर 27 अगस्त, विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता विद्यालय में दो सितंबर, प्रखंड में आठ व नौ सितंबर, जिला स्तर पर 16 से 18 सितंबर, विद्यालय खुली प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर छह सितंबर, जिला में 22 से 24 सितंबर, मुख्यमंत्री कप फुटबॉल प्रतियोगिता प्रखंड स्तर में 11 सितंबर, जिला स्तर में 19 सितंबर, खेल मंत्री कप फुटबॉल प्रतियोगिता प्रखंड स्तर में एक सितंबर, जिला स्तर में 20 सितंबर, शहीदों के याद में खेल प्रतियोगिता प्रखंड स्तर में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तथा जिला स्तर में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में होगा. वहीं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में केवल 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका प्रतिभागी शामिल होंगे. यह प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तथा जिला स्तर पर जनवरी 2015 में होगा. विद्यालय, प्रखंड व जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका दिया जायेगा.
इन प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे खिलाड़ी : प्रतियोगिताओं में 14, 17 और 19 वर्ष के बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसमें खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, हैंडबॉल, बैडमिंटन, थ्रो बॉल, कैरम, ड्यूज बॉल, नेट बॉल, सिलमबम आदि खेलों का प्रतियोगिता होगी.