Loading election data...

माघ जतरा से लौट रही 7वीं की छात्रा की सड़क हादसे में मौत, तीन छात्र घायल

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र स्थित नाथपुर घोड़ा पुल के समीप रविवार रात सवा आठ बजे हुए सड़क हादसे में सातवीं कक्षा की छात्रा पूनम कुल्लू की मौत हो गयी. वह संत पीटर उच्च विद्यालय लौवाकेरा में पढ़ती थी. जबकि, इसी हादसे में तीन अन्य छात्र घायल हो गये हैं. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2019 10:26 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र स्थित नाथपुर घोड़ा पुल के समीप रविवार रात सवा आठ बजे हुए सड़क हादसे में सातवीं कक्षा की छात्रा पूनम कुल्लू की मौत हो गयी. वह संत पीटर उच्च विद्यालय लौवाकेरा में पढ़ती थी. जबकि, इसी हादसे में तीन अन्य छात्र घायल हो गये हैं. घायलों में कुमुदिनी इंदवार, ईश्वर इंदवार व अनिलेश इंदवार है. इन तीनों की स्थिति नाजुक है.

तीनों को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ये चारों एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे. बाइक से ये लोग गिर गये. जिससे घटना स्थल पर ही पूनम की मौत हो गयी. जबकि, उसके तीनों दोस्त सड़क पर फेंका गये. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गयी.

जानकारी के अनुसार ये लोग नाथपुर गांव में लगे माघ जतरा देखने आये थे. देर शाम को चारों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव टेंगरिया अडिया टोली कोयलटोली जा रहे थे. एक ही बाइक में चार लोग होने के कारण बाइक का संतुलन खोने से हादसा हुआ. घटना की सूचना पर परिजन थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने शव रखा था. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version