दुर्जय पासवान, गुमला
30वां सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लोगों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देने एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 30वीं सड़क सुरक्षा की थीम होगी ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चार फरवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्कूलों, मार्गों व अन्य स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उक्त बातें उपायुक्त शशि रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में 30वां सड़क सुरक्षा अभियान से संबंधित आयोजित तैयारी बैठक में कही.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा अभियान जिला के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी मार्गों के टूट-फूटी जगहों पर मरम्मत कराने का निर्देश संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिया गया. खासकर उपायुक्त ने पॉलिटेक्निक कॉलेज, पेट्रोल पंप, सिसई-रांची रोड की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लेने को कहा.
उन्होंने सभी प्रमुख मार्गों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा नम्बर 108 का साईनेज लगाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पुलिस को निरंतर वाहन जांच करने एवं चौक-चौराहों पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रत्येक दिन जांच करने एवं दोषियों का चालान काटकर जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया.
जागरूकता अभियान की शुभारंभ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से जन सम्पर्क विभाग की एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाने के साथ करेंगे. जिला के सभी प्रखण्डों में इस दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित विडियों क्लिप का डिस्प्ले कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी. साथ ही नगर भवन गुमला में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा स्कूली बच्चों की रैली निकाली जायेगी.
सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी पेट्रोल पंपों पर फ्लैक्स लगाना व नो हेलमेट नो पेट्रोल कैम्पेन चलाया जायेगा. पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालकों के बीच फूल वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के बारे में जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा पथों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम गठित कर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी लोगों को दी जायेगी. 5 व 6 फरवरी को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा टीम निरीक्षण एवं दुर्घटना से बचाव हेतु विभिन्न कार्य करायी जायेगी.
इस दौरान स्ट्रीट लाईट को ठीक कराना, विभिन्न पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट नो फ्यूल का अनुपालन कराना, गुड सेमेरिटन गाईडलाईन संबंधित फ्लैक्स प्राईमरी हेल्थ सेंटरों में तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाने का कार्य कराया जायेगा. 7 फरवरी को विभिन्न सड़कों के किनारे झाड़ झंखाड़ को उखाड़ना, नशापान कर वाहन चलाने पर होने वाली हानियों के बारे में चालकों को बताने का कार्य किया जायेगा.
8 फरवरी को संयुक्त रूप से जिले के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करना एवं लघुकालीन उपाय करने सभी शोरूम ऑनर बस/ट्रक/ ऑनर एशोसिएशन पेट्रोल पंपों के द्वारा व्यवसायिक वाहनों में रिफ्लेटिव टेप लगाने, चालकों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के बारे में जागरूक करना, विभिन्न हाट बाजारों में नशापान करने वाले चालकों पर अंकुश लगाने, नशे का सेवन कर वाहन चलाने अथवा गति सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चलाने आदि पर नियंत्रण हेतु सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. 9 फरवरी को स्कूल/कॉलेजों एवं सार्वजनिक जगहों पर गति नियंत्रक संकेतक लगाने, सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देना व अन्य कार्य किया जायेगा.
30वां सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देने के साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित बच्चों के बीच पेंटिंग, डिबेट, निबंध व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जायेगा.