20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस गरीबों के हित के लिए कार्य करती है

घाघरा : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक तेली धर्मशाला में प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बिशुनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कुमार लोहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के हित के लिए कार्य करती है. सभी कार्यकर्ता जनता के बीच […]

घाघरा : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक तेली धर्मशाला में प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बिशुनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कुमार लोहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के हित के लिए कार्य करती है. सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर काम करें.

विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है. सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. प्रखंड अध्यक्ष अरूण पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति, धर्म व समुदाय से ऊपर उठ कर कार्य करती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मनमोहन सरकार की उपलब्धियां मनरेगा, राजीव गांधी विद्युतीकरण, खाद सुरक्षा मिशन व स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं को जनता के समक्ष रख कर कार्य करने की बातें कही. बैठक को जिप सदस्य शंभु भगत, अगस्टीन महेश कुजूर, आदित्य भगत ने भी संबोधित किया. इस मौके पर सुखनाथ उरांव, परमेश्वर साय, धनेश गोप, राजेश साहू, प्रेमचंद्र भगत, अगनु गोप, ज्ञान प्रकाश टोप्पो, संतू टाना भगत सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

सरकारी निर्धारित दर पर चीनी वितरण करने को तैयार हैं विक्रेता

गुमला. गुमला के थोक लेवी चीनी विक्रेताओं ने झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव को पत्र प्रेषित कर लेवी चीनी का उठाव कर निर्धारित दरों पर वितरण कराने के आदेश देने की मांग की है. पत्र में उल्लेखित है कि गुमला के थोक लेवी चीनी विक्रेता वर्ष 1986 से मार्च 2002 तक उपायुक्त के आदेशानुसार देश के विभिन्न राज्यों से अपनी पूंजी से लेवी चीनी का उठाव कर सरकारी दर पर वितरण कार्य किये हैं. इसके बाद से लगातार लेवी चीनी का उठाव करने के लिए मांग करते आ रहे हैं.

लेकिन मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब इधर सरकार लेवी चीनी महाराष्ट्र से मंगा कर वितरण की योजना बना रही है. विक्रेताओं का कहना है कि हम अभी भी किसी भी राज्य से चीनी का उठाव कर पूर्व की तरह की सरकारी निर्धारित दरों पर चीनी उपलब्ध करा सकते हैं. आवेदन में रमेश कुमार, शक्ति साहू, गोपाल मिश्र, संजीव कुमार, प्रदीप केशरी, श्यामकृष्ण साहू, कृष्णा साहू आदि चीनी विक्रेताओं के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें