गुमला में सुकन्या योजना की शुरुआत, सीएम बोले : चुनाव आ रहा है, भ्रष्ट नेता सक्रिय हो गये हैं

दुर्जय पासवान@गुमला गुमला में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुकन्या योजना की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर अपने भाषणों से जमकर हमला भी किया. उन्होंने कहा है कि चुनाव आ रहा है. भ्रष्ट व सत्ता के लोलुप्त नेता सक्रिय हो गये हैं. झारखंड की जनता भ्रष्ट नेताओं से सावधान रहे. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 5:02 PM

दुर्जय पासवान@गुमला

गुमला में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुकन्या योजना की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर अपने भाषणों से जमकर हमला भी किया. उन्होंने कहा है कि चुनाव आ रहा है. भ्रष्ट व सत्ता के लोलुप्त नेता सक्रिय हो गये हैं. झारखंड की जनता भ्रष्ट नेताओं से सावधान रहे. कांग्रेस ने 55 साल देश पर शासन किया. इन 55 सालों में कोई बदलाव नहीं हुआ. जनता को लूटकर ये लोग अपनी झोली भरते रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल में राज्य व देश की दशा व दिशा में सुधार किये हैं. पहले गरीबों के पास 100 रुपये में 15 रुपये पहुंचता था. अब 100 में 100 रुपये गरीबों तक पहुंच रहा है. श्री दास शनिवार को गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय सीएम सुकन्या योजना का शुभारंभ करते हुए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि राज्य व देश में भाजपा की सरकार है. यानी डबल इंजन की सरकार है. इससे जनता को फायदा ही फायदा है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों सरकारों ने किसानों के लिए योजना शुरू की है. सुकन्या योजना बेटियों के लिए है. जन्म से लेकर पढ़ाई व शादी तक के लिए सरकार पैसे दे रही है. बेटियों को पढ़ायें. राज्य का नाम रोशन करें. अगर बेटियों को कहीं दिक्कत है, तो 181 पर कॉल करके जानकारी दें. तुरंत कार्रवाई होगी.

सीएम ने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार थी, तो 72 हजार रुपये का आय प्रमाण बनाने के लिए 72 सौ रुपये घूस देने पड़ते थे. भाजपा सरकार में सब मुफ्त है. जनता के काम में कोई भ्रष्टाचार नहीं है. कोई बिचौलिया नहीं है. न्यू इंडिया-2022 तक सभी किसानों की आय दुगुनी होगी. उन्होंने शहर में रहने वाले लोगों से अपील की कि गर्भ में पल रहे नवजात का लिंग परीक्षण न करायें. भ्रूण हत्या न करें. बेटी को जीने का अधिकार दें.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव, पद्मश्री अशोक भगत, आयुक्त शुभ्रा ने भी सुकन्या योजना की जानकारी देते हुए बेटियों के संरक्षण की बात कही.

1.27 अरब रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास

समारोह में 48,34,12,128 रुपये की योजनाओं का उदघाटन व 78,96,40,552 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास सीएम व अन्य अतिथियों ने ऑनलाइन किया. वहीं, 10 करोड़ रुपये सखी मंडलों को सीसी लिंकेज का वितरण किया गया. 100 पम्प सेट बांटे. प्रधानमंत्री आवास योजना के 501 लाभुकों को गृह प्रवेश सांकेतिक रूप से कराया गया.

वहीं, पांच चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार सदर अस्पताल, डॉ शिखा शालिनी टोप्पो सीएससी घाघरा, डॉ सागर गजला, डॉ शाहिब अहमद एसएनसीयू सदर अस्पताल एवं डॉ श्वेता मिंज रेफरल अस्पताल सिसई को कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दी गयी.
वहीं, चार हजार से अधिक लाभुकों के बीच सुकन्या योजना का प्रमाण पत्र दिया गया.

Next Article

Exit mobile version