गाड़ी नहीं मिली, सेविकाएं व लाभुक नहीं पहुंच सकी गुमला

गाड़ी नहीं पहुंचने के कारण बैरंग लौटी अपने-अपने घर बिशुनपुर : गुमला जिला मुख्यालय में आयोजित सीएम सुकन्या योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में बिशुनपुर प्रखंड की सेविकाएं व लाभुक शामिल नहीं हो सकी. कारण, बस की व्यवस्था नहीं हुई, जबकि प्रखंड मुख्यालय बिशुनपुर में सुबह ही सेविकाएं व लाभुक पहुंच चुकी थी. दूर गांव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 6:53 AM

गाड़ी नहीं पहुंचने के कारण बैरंग लौटी अपने-अपने घर

बिशुनपुर : गुमला जिला मुख्यालय में आयोजित सीएम सुकन्या योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में बिशुनपुर प्रखंड की सेविकाएं व लाभुक शामिल नहीं हो सकी. कारण, बस की व्यवस्था नहीं हुई, जबकि प्रखंड मुख्यालय बिशुनपुर में सुबह ही सेविकाएं व लाभुक पहुंच चुकी थी.
दूर गांव से ठंड में ठिठुरते हुए लोग आये थे, परंतु गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कोई भी गुमला नहीं पहुंच सकी. घंटों इंतजार करने के बाद सभी बैरंग अपने घर लौट गयी. सेविकाओं ने बताया कि हमलोग सुबह 6:30 बजे सीडीपीओ कार्यालय पहुंच कर वाहन का इंतजार कर रहे थे. सीएम द्वारा प्रमंडलीय सुकन्या योजना का शुभारंभ गुमला में किया जाना है.
कन्याओं को प्रमाण-पत्र मिलना था. सीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों द्वारा हमें निमंत्रित किया गया था, परंतु जिला से वाहन नहीं भेजा गया. इस कारण हमलोग भाग नहीं ले सके. वहीं बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने प्रखंड से आयी सुकन्या लाभुक व सेविकाओं के लिए नाश्ता की व्यवस्था करायी, जिसके बाद सभी लौट गये.

Next Article

Exit mobile version