तालमेल बना कर काम करें: विप्रा भाल

सिमडेगा : जिले में पहली महिला उपायुक्त के रूप में प्रभार ग्रहण करने के बाद विप्रा भाल ने शनिवार को समाहरणालय में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में सबसे पहले अधिकारियों ने अपना परिचय दिया. इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त विप्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 6:55 AM

सिमडेगा : जिले में पहली महिला उपायुक्त के रूप में प्रभार ग्रहण करने के बाद विप्रा भाल ने शनिवार को समाहरणालय में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में सबसे पहले अधिकारियों ने अपना परिचय दिया. इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गयी.

उपायुक्त विप्रा भाल ने कहा कि जो रिपोर्ट फाइलों में है वह धरातल पर भी दिखना चाहिए. इसे सभी कोई सुनिश्चित कर लें. जिले में संचालित विकास के कामों को अधिकारी व कर्मी तालमेल बैठा कर पूरा करें. उन्होंने प्राप्त आवंटन के विरुद्ध शत-प्रतिशत निकासी करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना पर सभी बीडीओ को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया.

पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को रोड मैप तैयार कर पीपीटी समर्पित करने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण विभाग में लंबित योजनाओं को देखते हुए उपायुक्त ने योजनाओं को पूर्ण करते हुए शत-प्रतिशत राशि खर्च करने का भी निर्देश दिया. फरवरी माह तक सभी पोलिंग स्टेशन में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने काे कहा.

विद्युतीकरण के कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में कंबल वितरण की समीक्षा में उपयोगिता प्रमाण-पत्र समर्पित करने काे कहा. मौके पर डीडीसी अन्न्य मित्तल, एसडीओ जगबंध महथा, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ के अलावा अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version