गुमला : सीएम जनसंवाद में प्रतिनियोजन रद्द करने व वेतन रोकने की शिकायत की
गुमला : लकवाग्रस्त शिक्षक दशरथ बड़ाइक का प्रतिनियोजन रद्द करने व वेतन रोकने की शिकायत सीएम जनसंवाद में की गयी है. यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार ने की है. साथ ही सीएम जनसंवाद से मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है. पंकज कुमार ने सीएम जनसंवाद में शिक्षक का प्रतिनियोजन […]
गुमला : लकवाग्रस्त शिक्षक दशरथ बड़ाइक का प्रतिनियोजन रद्द करने व वेतन रोकने की शिकायत सीएम जनसंवाद में की गयी है. यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार ने की है. साथ ही सीएम जनसंवाद से मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है.
पंकज कुमार ने सीएम जनसंवाद में शिक्षक का प्रतिनियोजन फसिया के सरकारी विद्यालय में करने व रुके वेतन को चालू करने की भी मांग की है. जिससे लकवाग्रस्त शिक्षक का इलाज होने के साथ उसके परिवार की जीविका चल सके.
यहां बता दें कि शिक्षक की समस्या को लेकर प्रभात खबर ने एक जनवरी को समाचार प्रकाशित किया है. समाचार छपने के बाद पंकज कुमार ने सीएम जनसंवाद में मामला दर्ज कराया है. सीएम जनसंवाद ने मामला दर्ज कर लिया है. यहां बताते चलें कि सहोदरा देवी अपने लकवा ग्रसित पति शिक्षक दशरथ बड़ाइक का प्रतिनियोजन सदर प्रखंड गुमला के फसिया के सरकारी विद्यालय में कराने और पति के रूके हुए वेतन को शुरू कराने की मांग को लेकर पिछले एक माह से जिले के आला अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश है.