profilePicture

पिछले साल 241 सड़क दुर्घटना में 212 लोगों की जा चुकी है जान, इसबार सावधान रहें : उपायुक्‍त

जगरनाथ, गुमलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 8:02 PM
an image

जगरनाथ, गुमला

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर गुमला जिले में 30वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज सोमवार को स्कूली विद्यार्थियों के जागरूकता रैली के साथ हुआ. गुमला शहर के नोट्रेडैम स्कूल, डीएवी स्कूल, स्टार डीपीएस स्कूल, संध्या रानी ऑक्सफोर्ड स्कूल, लुथेरान हाईस्कूल, संत पात्रिक स्कूल, संत इग्नासियुस स्कूल व केंद्रीय स्कूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को अपने-अपने स्कूलों से गुमला शहर में जागरूकता रैली निकाली और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

रैली में शामिल विद्यार्थी, वाहन चलाने समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित कई प्रकार का नारा लगाते हुए चल रहे थे. वहीं रैली गुमला शहर के पीएइ स्टेडियम में पहुंचकर संपन्न हुआ. जहां मंचीय कार्यक्रम में उपायुक्त शशि रंजन ने आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटना पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इधर, कुछ महीनों से गुमला जिले में सड़क दुर्घटनायें बढ़ी हैं. यदि गत वर्ष 2018 की बात करें तो उक्त वर्ष में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 241 सड़क दुर्घटना हो चुकी है. जिसमें 212 लोगों की जान चली गयी.

उपायुक्त ने कहा कि कई लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक तो हैं. परंतु अधिकतर लोग जानते हुए भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते हैं. जिसका नतीजा है कि सड़क दुर्घटनाएं होती रही हैं और लोगों की जानें जाती रही हैं. यहां अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं नशापान कर वाहन चलाने पर हो रहा है. आये दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है.

उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना के रोकना प्रशासन के लिए चुनौती है. फिर भी प्रशासन समर्पित होकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में कर्य कर रहा है. आम लोग भी सहयोग करें. मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, सदर डीएसपी विकास कुमार पांडेय, परिवहन कार्यालय के पीआइयू गौतम कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव, बस ऑनर एसोसिएशन के सचिव सह चेंबर अध्यक्ष महेश कुमार लाल, सेवानिवृत्त शिक्षक डोमन राम मोची सहित कई लोग उपस्थित थे.

जागरूकता रैली में नोट्रेडैम स्कूल प्रथम

सड़क सुरक्षा समापन सप्ताह के अंतिम दिन मुख्य कार्यक्रम में रैली के माध्यम से लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए अच्छा रैली प्रदर्शन करने वाले चार स्कूलों को सम्मानित किया जायेगा. प्रथम स्थान पर रहने वाले नोट्रेडैम स्कूल, द्वितीय डीएवी स्कूल व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टार डीपीएस को पुरस्‍कृत किया गया. वहीं संध्या रानी ऑक्सफोर्ड स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया.

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए दो चलंत एलईडी वाहन रवाना किये गये. डीसी शशि रंजन व अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीटीओ जे रजा ने बताया कि दोनों वाहन जिले में शहर से लेकर गांव तक भ्रमण करेगा. इसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा और पैदल यात्री, साइकिल चलाने, दुपहिया वाहन चलाने, ट्रैक्टर चलाने सुरक्षित सड़क प्रयोग करने के तरीकों सहित वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version