दुर्जय पासवान, गुमला
दिन के उजाले में जंगल से लकड़ी काटकर बाजार में बेचते थे और अहले सुबह व शाम ढलते ही व्यवसायियों से लूटपाट करते थे. यह मामला पालकोट ब्लॉक का है. इस मामले में पालकोट थाना की पुलिस ने लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सोमवार को थाना क्षेत्र के बिलिंगबिरा रोड से पकड़ा है. पकड़े गये तीनों सदस्य कलेश खड़िया (25), दुर्गा नगेसिया (19) व सुकरा खड़िया (19) हैं.
तीनों पालकोट थाना अंतर्गत जोगीमठ के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों को उस समय गिरफ्तार किया. जब वे तीनों बाजार-हाट करने वाले व्यवसायियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए बिलिंगबीरा रोड पर सुबह लगभग आठ बजे घात लगाये बैठे थे. अज्ञात सूत्रों ने इसकी जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को दी.
पुलिस अधीक्षक ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पालकोट थाना प्रभारी सुदामा चौधरी के नेतृत्व में एसआइ सुनील कुमार सिंह व सशस्त्र पुलिस बल को बिलिंगबीरा रोड भेजा. जहां पुलिस को देख तीनों अपराधी भागने लगे.
पुलिस ने तीनों को खदेड़कर पकड़ा. इधर, पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि वे लोग लाह व्यापारियों को लूटने के लिए बिलिंगबीरा पथ पर घात लगाये बैठे थे.