12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वासी पिता ने ओझा के कहने पर ढाई साल के बेटे की बलुवा से काटकर दे दी बलि

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला में मंगलवार को एक अंधविश्वासी पिता ने अपने ढाई साल के बेटे की बलुवा से काटकर हत्या कर दी. एक दिन पहले सोमवार को बेटे का मुंडन किया और दूसरे दिन मंगलवार को हत्या कर दी. पहले गर्दन को काटा. फिर छाती, सिर व हाथ को काट दिया. घटना स्थल पर […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला में मंगलवार को एक अंधविश्वासी पिता ने अपने ढाई साल के बेटे की बलुवा से काटकर हत्या कर दी. एक दिन पहले सोमवार को बेटे का मुंडन किया और दूसरे दिन मंगलवार को हत्या कर दी. पहले गर्दन को काटा. फिर छाती, सिर व हाथ को काट दिया. घटना स्थल पर ही मासूम की मौत हो गयी. बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता गांव से फरार हो गया है.

ग्रामीणों के अनुसार किसी भगत के कहने पर पिता ने अपने बेटे की बलि दे दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना गुमला सदर थाना से आठ किमी दूर असनी नकटीटोली गांव की है. निर्दयीय पिता गंगू उरांव ने अपने ढाई साल के बेटे अमित उरांव की बलुआ से काटकर हत्या कर दी है. आरोपी पेशे से कृषक है. गुमला में मजदूरी भी करता है.

मृतक की मां दुर्गा उराईन ने बताया कि घटना दिन के एक बजे की है. वह अपने घर के बाहर स्थित चापाकल के पास बर्तन धो रही थी. अमित मेरे सामने खेल रहा था. उस समय गंगू उरांव घर पर था. अचानक गंगू बलुआ लेकर घर से निकला और अमित के गर्दन, सिर, हाथ व छाती पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर फरार हो गया.

घटनास्थल पर मौजूद एएसआई विक्रम मरांडी ने कहा कि पिता ने अपने छोटे बेटे की हत्या की है. मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना का अनुसंधान कर रही है. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आरोपी गंगू के आठ बच्चे हैं. इसमें अमित सबसे छोटा है.

एक दिन पहले बेटे का सिर मुड़ा और दूसरे दिन बलुवा से काटकर कर दी हत्या

गुमला शहर से सटे असनी पंचायत अंधविश्वास में जकड़ा हुआ है. यही वजह है. हर साल इस क्षेत्र में अंधविश्वास में मौत का खेल होता है. पूर्व में तो दोहरे हत्याकांड तक अंधविश्वास के कारण हो चुके हैं. यहां तक कि एक केस में आरोपियों को बचाने गये पुलिस पर भी हमला हो चुका है. इस कारण इस क्षेत्र में अगर कोई वरदात होती है. या पुलिस को सूचना मिलती है, तो पुलिस संभलकर इस इलाके में घुसती है.

कई मामलों में तो पुलिस एफआईआर दर्ज होने का इंतजार करती है. पुलिस के इस इंतजार में बड़ी वरदात होने का डर बना रहा है. बहरहाल, मासूम की जिस प्रकार हत्या हुई है. यह स्पष्ट हो गया है. इस क्षेत्र के अधिकांश लोग अंधविश्वासी हो गये हैं. असनी नकटीटोली गांव में निर्दयता पूर्ण घटी घटना की जैसी जानकारी मिली है.

ढाई वर्षीय अमित उरांव का एक दिन पहले उसके पिता ने सिर मुंडन करवाया था. जबकि सिर मुंडन कराने लायक बाल नहीं था. फिर भी गंगू ने अपने हठ से अमित का सिर मुंडन कराया. सोमवार को बेटे का सिर मुड़वाने के बाद रात को गंगू कुछ अजीब काम भी करने लगा था. परिवार के लोग गंगू के मंसूगे से अनभिज्ञ थे. इसलिए मंगलवार को जब अमित अपनी मां के आंखों के सामने खेल रहा था. तभी गंगू अपने घर से बलुवा लेकर निकला और बेटे को काट दिया.

इधर, घटना की सूचना गुमला पुलिस को मिलने पर एएसआइ विक्रम मरांडी घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में कर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं हत्या में प्रयुक्त बलुआ को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें