गुमला : …..जब मां दुर्गा उराईन ने कहा, किसी भगत के कहने पर पति ने ढाई साल के बेटे को मेरे सामने काट डाला
गुमला : असनी नकटीटोली गांव की घटना गुमला : गुमला में मंगलवार को एक अंधविश्वासी पिता गंगू उरांव ने अपने ढाई साल के बेटे अमित उरांव की बलुवा से काट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, किसी भगत के कहने पर पिता ने बेटे […]
गुमला : असनी नकटीटोली गांव की घटना
गुमला : गुमला में मंगलवार को एक अंधविश्वासी पिता गंगू उरांव ने अपने ढाई साल के बेटे अमित उरांव की बलुवा से काट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, किसी भगत के कहने पर पिता ने बेटे की बलि दे दी.
घटना गुमला सदर थाना से आठ किमी दूर असनी नकटीटोली गांव की है. आरोपी पेशे से कृषक है और गुमला में मजदूरी भी करता है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसआइ विक्रम मरांडी ने कहा कि पिता ने अपने छोटे बेटे की हत्या की है. मामला अंधविश्वास से जुड़ा है.पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर हत्या का अनुसंधान कर रही है. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
मेरे सामने बेटे को काट डाला : दुर्गा उराईन
मृत बच्चे अमित की मां दुर्गा उराईन ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है. वह अपने घर के बाहर स्थित चापाकल पर बर्तन धो रही थी.
अमित वहीं खेल रहा था. अचानक गंगू बलुवा लेकर घर से निकला और अमित के गर्दन, सिर, हाथ व छाती पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी. आरोपी गंगू के आठ बच्चे में अमित सबसे छोटा था. वहीं, ग्रामीण अंधविश्वास के कारण हत्या होने की बात कह रहे हैं. पहले भी असनी पंचायत में अंधविश्वास के कारण कई हत्याएं हो चुकी हैं. यहां तक कि गुमला पुलिस पर भी हमला हो चुका है.
घटना को अंजाम देने के बाद पिता गंगू उरांव फरार
अंधविश्वास से बचें
तंत्र-मंत्र, जादू-टोना, डायन-बिसाही, ओझा-गुणी के चक्कर में नहीं पड़ें. इससे सिर्फ विनाश होता है. अंधविश्वास से मानव की बुद्धि और कार्यक्षमता प्रभावित होती है. शिक्षा से ही अंधविश्वास को दूर किया जा सकता है. खुद भी जागरूक बनें, दूसरे को भी जागरूक करें.