पार्क घुमाने के बहाने तीन दोस्तों को दिल्ली ले जाकर बेच दिया

हिमाचल में फंसे किशोरों ने परिजनों को फोन किया. 20 दिनों से झेल रही परेशानी की जानकारी दी. गुमला : गुमला प्रखंड के फोरी गांव के तीन दोस्तों को मानव तस्कर ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया है. दिल्ली के जिस ऑफिस में तीनों किशोरों को बेचा गया था, वहां से उन किशोरों को पुन: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 5:19 AM

हिमाचल में फंसे किशोरों ने परिजनों को फोन किया. 20 दिनों से झेल रही परेशानी की जानकारी दी.

गुमला : गुमला प्रखंड के फोरी गांव के तीन दोस्तों को मानव तस्कर ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया है. दिल्ली के जिस ऑफिस में तीनों किशोरों को बेचा गया था, वहां से उन किशोरों को पुन: हिमाचल प्रदेश के तीन अलग-अलग स्थानों पर काम करने के लिए बेच दिया गया है. परिजनों के अनुसार, सिसई प्रखंड का मानव तस्कर बलि लोहरा तीनों किशोरों को पार्क घुमाने के बहाने दिल्ली ले गया.
इसके बाद एक ऑफिस में बेच कर वहां से वापस सिसई आ गया. अभी तीनों किशोर अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए हैं. इन लोगों को 15 जनवरी को दिल्ली ले जाया गया. हिमाचल में 20 दिन से तीनों फंसे हुए हैं.
जहां काम पर रखा गया है, वहां उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. तीनों ने कई बार भागने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली. किसी तरह परिजनों को फोन कर हिमाचल प्रदेश में फंसे होने की सूचना दी है. तीनों किशोरों का कॉल आने के बाद परिजन परेशान हैं. बुधवार को परिजन सीडब्ल्यूसी गुमला पहुंचे और तीनों बच्चों को हिमाचल प्रदेश से मुक्त कराने की मांग की है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडब्ल्यूसी ने चाइल्ड लाइन के माध्यम से तीनों किशोरों का अपहरण कर दिल्ली ले जाकर बेचने की प्राथमिकी गुमला के अहतू थाना में दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version