दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला शहर से सटे फसिया ढोढरीटोली गांव की छात्रा की मौत के मामले में उसके पिता ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें उसने दो युवकों को आरोपी बनाया है. जिनमें बिशुनपुर प्रखंड के योगेश प्रजापति व गुमला के चीकू गुप्ता है. इन दोनों के प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. वह इंटर की छात्रा थी और पंपापुर कॉलेज में पढ़ाई करती थी.
पिता ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर केस दर्ज कराया है. जिसमें उसने कहा है कि मेरी बेटी ने छेड़खानी से तंग आकर तनाव में रहने के कारण आत्महत्या की है. दर्ज केस में कहा है कि मेरी बेटी ने अपनी मां के पूछने पर बताया कि योगेश प्रजापति व चीकू गुप्ता ने मेरे साथ मारपीट कर कुछ नशीला पदार्थ जबर्दस्ती खिला दिया.
उस बात को मेरे बेटा से कुछ लड़कों ने घटना को बताया था. वह दौड़कर घटना स्थल पहुंचा. वह देखा कि दो लड़के बाइक से भाग रहे थे. उन दोनों में वह योगेश प्रजापति को पहचान लिया था. जब मैं पत्नी से पूछा कि इस बात को क्यो मुझे नहीं बताया, तो पत्नी बोली कि पापा को मत बतलाना नहीं तो मैं मर जाऊंगी. इस बात को वह मुझसे कही थी. घटना के दिन मैं घर पर नहीं था. जब आया तो वह कमरे में बंद थी.
दो भतीजों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसा तो मेरी बेटी को झूलता पाया. आनन फानन में फंदे से उतारा. तब तक वह मर चुकी थी. मुझे प्रतीत होता है कि उन्हीं दो लड़कों की प्रताड़ना के कारण मेरी बेटी ने आत्महत्या की. जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, केस दर्ज कर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उसे थाने में रखकर पूछताछ कर रही है.