निरीक्षण में गायब थे चार स्कूल के चार शिक्षक

कामडारा : बीडीओ पवन कुमार महतो ने भ्रमण कर विभिन्न स्कूलों में चल रहे पठन-पाठन की जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि राजकीय उत्क्रमित उवि जामडीह रामपुर के सहायक शिक्षक बैकुंठ भगत निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये गये. इसी प्रकार मवि कोंसा की पारा शिक्षिका प्रतिमा देवी भी अनुपस्थित पायी गयी. उन्हें भी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 5:34 AM

कामडारा : बीडीओ पवन कुमार महतो ने भ्रमण कर विभिन्न स्कूलों में चल रहे पठन-पाठन की जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि राजकीय उत्क्रमित उवि जामडीह रामपुर के सहायक शिक्षक बैकुंठ भगत निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये गये. इसी प्रकार मवि कोंसा की पारा शिक्षिका प्रतिमा देवी भी अनुपस्थित पायी गयी. उन्हें भी एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए शो कॉज किया गया है.

वहीं लोयंगकेल आंगनबाड़ी केंद्र खास रामपुर की सेविका सहायिका दयामनी बारला गायब थी. केंद्र भी बंद था. उनका भी एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसी प्रकार उत्क्रमित मवि खिजरी की बसंती जोजो, मवि कुलबुरू के पारा शिक्षक बाबूलाल जायसवाल भी अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ ने कहा कि इन स्कूलों की व्यवस्था चरमरा गयी है. शिक्षक स्कूल से अकारण गायब रहते है. ऐसे में बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिस भी स्कूल के शिक्षक गायब रहते हैं, उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचना दी जायेगी. उसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये जाने वाले सेविका व सहायिका पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version