सीएम के नाम नौ सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा
गुमला : झारखंड राज्य में पूर्ण रूप से शराब बंदी, मेघा हत्याकांड के दोषियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने, युवतियों व महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर झानद, आप व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला ने बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. गुमला शहर के बस डिपो से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया.
घेराव के दौरान जब आंदोलनकारी समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार के समीप पहुंचे, तो द्वार बंद कर उन लोगों को रोक दिया गया. इस पर आंदोलनकारी लगभग डेढ़ घंटे तक मुख्य द्वार को पूरी तरह से अवरुद्ध कर प्रदर्शन करते रहे. झानद संयोजक व आप के प्रमंडल प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार विकास के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है. यही कारण है कि सड़क, पुल, आवास व डैम जैसी महत्वूपर्ण योजनाओं में लूट का बोलबाला है.
सरकार महिला सशक्तीकरण की बात करती है, परंतु हकीकत में महिलाओं का हक लूटा जा रहा है. उनकी इज्जत लूटी जा रही है. राज्य हित में मांगे पूरी नहीं होती है, तो और भी धारदार आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम को महिला नेत्री पुष्पा पन्ना ने भी संबोधित किया. वहीं प्रदर्शन के बाद नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम गुमला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर महेश्वर खेरवार, आनंद तिर्की, प्रकाश उरांव, आदित्य सिंह, शंकर उरांव, नदीम अंजुम, अशोक साहू, कमाल खान, तारा मिंज, मीरा पंडा, संध्या भगत, जहीरून बीबी, सलमा खातून, रेहाना बीबी, समीता देवी व मालती देवी सहित काफी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित थे.