15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से लौट रहे युवक की हत्या, ग्रामीणों ने कहा- अगर ऐसे हत्या होगी तो घाघरा में बारात नहीं आयेंगे

दुर्जय पासवान, गुमला घाघरा थाना क्षेत्र के महुगांव मोड़ के समीप हथियारबंद सात अपराधियों ने स्विफ्ट डिजायर वाहन के मालिक सिसई प्रखंड के डाड़हा गांव निवासी दिनेश साहू (30 वर्ष) की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. दिनेश महुगांव चुंदरी में एक शादी समारोह में गाड़ी बुकिंग में लेकर गया था. रात को […]

दुर्जय पासवान, गुमला

घाघरा थाना क्षेत्र के महुगांव मोड़ के समीप हथियारबंद सात अपराधियों ने स्विफ्ट डिजायर वाहन के मालिक सिसई प्रखंड के डाड़हा गांव निवासी दिनेश साहू (30 वर्ष) की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. दिनेश महुगांव चुंदरी में एक शादी समारोह में गाड़ी बुकिंग में लेकर गया था. रात को लौटने के क्रम में अपराधियों ने बीच सड़क पर गाड़ी रुकवायी. फिर दिनेश को गाड़ी से उतारकर दोनों हाथ बांध दिया. इसके बाद सिर में गोली मार दी.

दिनेश की हत्या से लोग डरे हुए हैं. डड़हा से बारात आये लोगों ने कहा कि अगर इस प्रकार घाघरा इलाके में हत्या होगी तो फिर हम अपने बेटे व बेटी की शादी इस क्षेत्र में नहीं करेंगे. लोगों ने कहा कि इस इलाके में दोबारा कभी बारात नहीं आयेंगे और ना ही अपनी बेटी या फिर बेटा की शादी करेंगे. इस इलाके में अपराधियों की गतिविधि इतनी अधिक है कि शाम होते ही सड़क से गुजरने में डर लगने लगता है.

कुछ लोगों ने कहा कि अपराधियों का कानून व्यवस्था से डर खत्म हो गया है. इस कारण वे इस प्रकार के क्राइम कर रहे हैं. इधर, गुरुवार की सुबह को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव को गांव ले जाया गया. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने कहा कि दिनेश साहू अपने गांव में छोटा होटल करके जीवन बसर करता था. वहीं एक स्विफ्ट डिजायर कार भी खरीद कर रखा था. जिसे बुकिंग में चलाकर अपने और परिवार का गुजारा करता था.

पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के सिर से एक बुलेट बरामद किया है.

गाड़ी में बैठी महिला से हो रही पूछताछ

मृतक के भाई दीपक कुमार साहू ने बताया कि मेरा भाई अपनी कार की बुकिंग कर छारदा से सुरेश उरांव का बारात लेकर चुंदरी महुगांव गया था. वह बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे निकला था. उसके बाद शाम साढ़े पांच वह वहां से लौटने के क्रम में अज्ञात सात हथियार बंद अपराधियों ने उसे बोलेरो से पीछा कर बीच रोड में उतार कर गोली मार कर हत्या कर दी.

उसने बताया कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. जिस समय उसे गोली मारी गयी. उस समय छारदा निवासी बुधनी उरांव व उसके पांच नाबालिक बच्चे मौजूद थे. पुलिस उक्त महिला से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें