पाकिस्तान मुर्दाबाद से गूंजा शहीद विजय सोरेंग का गांव, छोटे बेटे ने कहा : पिता की मौत का बदला लूंगा
दुर्जय पासवान गुमला : शहीद विजय सोरेंग का पैतृक गांव फरसामा शनिवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से गूंज उठा. पूरा गांव शहीद के घर के सामने जुटा और दुश्मन देश के खिलाफ नारेबाजी की. शहीद जवान के छोटे बेटे ने कहा कि वह पिता की मौत का बदला लेगा. रोते हुए इस मासूम बच्चे […]
दुर्जय पासवान
गुमला : शहीद विजय सोरेंग का पैतृक गांव फरसामा शनिवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से गूंज उठा. पूरा गांव शहीद के घर के सामने जुटा और दुश्मन देश के खिलाफ नारेबाजी की. शहीद जवान के छोटे बेटे ने कहा कि वह पिता की मौत का बदला लेगा.
रोते हुए इस मासूम बच्चे ने कहा, ‘मैं भी फौज में जाऊंगा. पाकिस्तान के आतंकवादी बचना नहीं चाहिए. जिन लोगों ने मेरे पापा को मारा है, उनसे मैं बदला लूंगा.’
सुबह 11 बजे के बाद एडीजी रेजी डुंगडुंग, डीसी शशि रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, पूर्व आईजी शीतल उरांव, पूर्व डीआईजी हेमंत टोप्पो सहित कई अधिकारी गांव पहुंचे.
अधिकारी पीड़ित परिवार से मिले. रेजी डुंगडुंग ने कहा कि पूरा पुलिस विभाग आपके साथ है. कोई भी समस्या है, तो उसे दूर किया जायेगा.