16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही रो पड़ा आसमान, तेज बारिश के बीच शहीद विजय सोरेंग का हुआ अंतिम संस्कार

गुमला/रांची : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर जैसे ही शनिवार की शाम 5.10 बजे पैतृक गांव फरसामा (बसिया प्रखंड) पहुंचा, आसमान भी रो पड़ा. जोरदार बारिश हुई. गुस्सा, गम व गर्व के बीच शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. बड़े बेटे अरुण सोरेंग ने मुखाग्नि दी. वहीं, इससे पूर्व […]

गुमला/रांची : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर जैसे ही शनिवार की शाम 5.10 बजे पैतृक गांव फरसामा (बसिया प्रखंड) पहुंचा, आसमान भी रो पड़ा. जोरदार बारिश हुई. गुस्सा, गम व गर्व के बीच शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. बड़े बेटे अरुण सोरेंग ने मुखाग्नि दी.

वहीं, इससे पूर्व पटना में विमान में खराबी आ जाने के कारण शहीद विजय का पार्थिव शरीर रांची से भेजे गये हेलीकॉप्टर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 3.50 बजे लाया गया. शहीद के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के अलावा सेना के वरीय अधिकारियों ने कंधा दिया व पुराना टर्मिनल ले गये. वहां पार्थिव शरीर को सबसे पहले शहीद की पत्नी कर्मेला सोरेंग ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, स्पीकर दिनेश उरांव, मंत्री सीपी सिंह समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

इसके बाद पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से पैतृक गांव भेजा गया. शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर को बारिश में भीगते हुए पुलिस अधिकारी, सीआरपीएफ जवान, स्थानीय लोग व नेताओं ने तिरंगा में लपेट शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर हेलीपैड से घर तक लाये.

पिता ने कहा

हमें पैसा नहीं, दुश्मनों का सिर चाहिए : शहीद के पिता बृज सोरेंग ने कहा कि राज्य सरकार ने जो 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वह पैसा हमें नहीं चाहिए. सिर्फ सरकार से अनुरोध है कि वह शहीदों के बलिदान का बदला ले. हमें दुश्मनों का सिर चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा मुआवजा होगा.

बेटी बोली

पिता की शहादत का बदला लूंगी : आठवीं में पढ़नेवाली बेटी बरखा सोरेंग ने कहा कि सेना में भर्ती होकर अपने पिता के दुश्मनों से बदला लूंगी. सरकार शहीदों की शहादत का बदला आतंकियों से ले. रोते हुए बरखा ने कहा कि मेरे पिता बहादुर थे और देश की खातिर शहीद भी हुए तो बहादुरी से . मुझे उनकी काफी याद आयेगी.

रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले

शहीदों के परिवार के साथ देश खड़ा है : शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. पहले भी पाकिस्तान तीन बार हारा है. अब एक बार फिर उसे कीमत चुकानी होगी.

श्री दास ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोच-समझ कर बड़ा फैसला ले रहे हैं. निश्चित रूप से शहीदों के बलिदान का बदला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें