राजेश तिर्की की हत्या का खुलासा, पत्नी गिरफ्तार

पति के अधिक शराब पीने से काफी नाराज थी पत्नी रायडीह : रायडीह पुलिस ने खटखोर अंबाटोली महादेव नगर निवासी राजेश तिर्की की हत्या का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त कांड में वादिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 2:26 AM

पति के अधिक शराब पीने से काफी नाराज थी पत्नी

रायडीह : रायडीह पुलिस ने खटखोर अंबाटोली महादेव नगर निवासी राजेश तिर्की की हत्या का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त कांड में वादिनी आशा देवी का हाथ है. इस सूचना पर जांच व सत्यापन के लिए टीम का गठन किया गया. टीम में थानेदार रवींद्र शर्मा सहित कई और पुलिसकर्मी शामिल थे.
पुलिस ने 18 फरवरी को वादिनी के घर पर छापामारी की. उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में आशा तिर्की ने अपना अपराध स्वीकर किया. उसने पुलिस को बताया कि मेरे ससुर कालरुस तिर्की सरकारी कर्मी थे, जो रिटायर कर चुके हैं. मेरे पति उनसे खाने-पीने के लिए पैसा मांगने के लिए कहते थे. वे शराब का अधिक सेवन करते थे.
घर में रखे कुछ पैसे को भी शराब पर उड़ा देते थे. इस कारण मैंने गुस्से में आकर 15 फरवरी की रात को घर में रखी टांगी से उनके सिर पर प्रहार किया, जिससे उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने कांड में प्रयुक्त टांगी को बरामद किया है. छापामारी में थानेदार रवींद्र शर्मा, एसआइ दशरथ कुमार दास, एएसआइ नागमणि सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version