सराहनीय है विकास भारती संस्था का कार्य

भरनो : प्रखंड में विकास भारती द्वारा संचालित आश्रम में नवनिर्मित सक्षम झारखंड कौशल विकास प्रशिक्षण भवन एवं बालिका छात्रावास का उद्घाटन एवं दुर्गा मंदिर का भूमि पूजन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव व सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. उक्त प्रशिक्षण भवन विधायक मद से एवं छात्रावास का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 2:37 AM

भरनो : प्रखंड में विकास भारती द्वारा संचालित आश्रम में नवनिर्मित सक्षम झारखंड कौशल विकास प्रशिक्षण भवन एवं बालिका छात्रावास का उद्घाटन एवं दुर्गा मंदिर का भूमि पूजन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव व सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. उक्त प्रशिक्षण भवन विधायक मद से एवं छात्रावास का निर्माण चोला मंडलम के सौजन्य से हुआ है. वहीं मंदिर का निर्माण अशोक भगत द्वारा कराया जा रहा है.

स्पीकर ने कहा कि विकास भारती संस्था का कार्य सराहनीय है. यहां प्रशिक्षण केंद्र खुलने से क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा. लोगों को कौशल विकास पर कुछ हुनर सीखने को मिलेगा. सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. हुनर सीखने से आने वाली पीढ़ी को भी सहारा मिलेगा. पीएम रोजगार सृजन के तहत यह प्रशिक्षण शुरू किया गया.

आप सभी बढ़ चढ़ कर लाभ उठायें. सचिव ने कहा कि विकास भारती जनकल्याण का कार्य कर रही है. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करती है. भरनो में कौशल विकास प्रशिक्षण से हजारों लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने विकास भारती द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

कार्यक्रम में स्पीकर ने कृषि के क्षेत्र में बेहतर उपज करने वाली चार महिलाओं को पुरस्कृत किया. वहीं प्रशिक्षण केंद्र में कौशल विकास के तहत 40 दिनों का बंबू क्राॅफ्ट का प्रशिक्षण शुरू किया गया. मौके पर महाप्रबंधक नारायण केएस, एमआर दिवाकर, महेंद्र भगत, पंकज सिंह, विद्या भूषणपंडा,शिवनारायण गुप्ता, अशोक केशरी, महावीर पंडा, भोला केसरी व शंकर शाही सहित संस्था के कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version