80 की स्पीड में पेड़ से टकरायी कार, पत्नी की मौत, पति घायल, रामगढ़ से गुमला आ रहे थे
दुर्जय पासवान, गुमला गुमला शहर से तीन किमी दूर एरोड्राम के समीप गुरुवार को दोपहर में हुए सड़क हादसे में पत्नी शमीमा खातून (55) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि उनके पति मोहम्मद इस्लाम (60) घायल हैं. घायल का गुमला सदर अस्पताल में इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. दंपती […]
दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला शहर से तीन किमी दूर एरोड्राम के समीप गुरुवार को दोपहर में हुए सड़क हादसे में पत्नी शमीमा खातून (55) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि उनके पति मोहम्मद इस्लाम (60) घायल हैं. घायल का गुमला सदर अस्पताल में इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. दंपती रामगढ़ जिला के कुज्जू के रहने वाले हैं. अपने बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए गुमला से होते हुए पालकोट प्रखंड आ रहे थे.
बताया जा रहा है कि बैगनआर कार इस्लाम चला रहे थे. कार की रफ्तार करीब 80 की थी. कार सड़क के किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया. जिससे घटना स्थल पर ही शमीमा की मौत हो गयी. घटना के बाद दोनों कार में फंस गये थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को कार से निकाला गया. घटना की सूचना पर तुरंत 108 एंबुलेंस पहुंचा. घायल को अस्पताल लाया. जिससे इस्लाम की जान बच सकी.
जब कार पेड़ से टकराया. उस समय पेड़ के समीप एक ग्रामीण महिला खड़ी थी. असंतुलित कार को देखकर महिला तेजी से भागी. जिससे उसकी जान बच गयी. नहीं तो इस हादसे में ग्रामीण महिला की भी जान जा सकती थी. कार का संतुलन कैसे खोया. यह किसी को पता नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूर से ही कार का संतुलन खोया हुआ दिख रहा था. तेजी से कार आया और सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया.
जानकारी के अनुसार ये लोग कुज्जू से पालकोट प्रखंड निवासी मो. सलाउद्दीन कादरी के घर जा रहे थे. सलाउद्दीन के घर में कोई बीमार है. जिसे देखने आ रहे थे. घटना की सूचना के बाद भाजयुमो अध्यक्ष मिशिर कुजूर, दामोदर कसेरा, मनीष कुमार, नगर अध्यक्ष संजय साहू सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और घायल के इलाज की व्यवस्था करायी.