9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : 10 लाख का इनामी गुज्जू समेत तीन उग्रवादी ढेर

गुमला : जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के बनटोली में हुई मुठभेड़ में दस लाख रुपये का इनामी पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर गुज्जू गोप, एरिया कमांडर भउआ जी व विष्णु मारे गये. तीनों शवों की शिनाख्त सदर अस्पताल में गुज्जू गोप की पत्नी सविता ने की. वहीं, पुलिस ने एक उग्रवादी के पैर में गोली […]

गुमला : जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के बनटोली में हुई मुठभेड़ में दस लाख रुपये का इनामी पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर गुज्जू गोप, एरिया कमांडर भउआ जी व विष्णु मारे गये. तीनों शवों की शिनाख्त सदर अस्पताल में गुज्जू गोप की पत्नी सविता ने की. वहीं, पुलिस ने एक उग्रवादी के पैर में गोली लगने का दावा किया है. दूसरी ओर पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप समेत छह उग्रवादी भाग निकले. उनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. दोपहर में मारे गये तीनों उग्रवादियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया.
रात 12 बजे घेराबंदी की, सुबह हुई मुठभेड़ : डीआइजी एवी होमकर ने कहा कि गुमला व खूंटी एसपी को सूचना मिली थी कि बनटोली जंगल में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का दस्ता रूका हुआ है. इस सूचना पर शनिवार रात 12 बजे कोबरा बटालियन के जवान और पुलिस टीम ने उस स्थान को घेर लिया जहां उग्रवादी ठहरे थे. पुलिस सुबह होने का इंतजार कर रही थी, ताकि ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके.
इसी दौरान रविवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस को देख उग्रवादी गोली चलाने लगे. जवाबी कार्रवाई में पीएलएफआइ के तीन हार्डकोर उग्रवादी मारे गये. डीआइजी ने कहा कि एक उग्रवादी को गोली लगी है. उसकी तलाश में जंगल में छापामारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में दो सौ से अधिक राउंड गोलियां चलीं.
कोबरा की पांच टीम और गुमला व खूंटी की पुलिस टीम थी : उग्रवादियों से मुठभेड़ में पहली बार कोबरा 209 बटालियन की पांच टीम शामिल थी. मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संजीत, रोहित, विनित, सत्येंद्र, बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार, कुरकुरा के थानेदार सदानंद सिंह, खूंटी के एएसपी अनुराम, तोरपा के एसडीपीओ रिषभ झा समेत कई जवान शामिल थे. टीम का नेतृत्व एएसपी अनुराग कर रहे थे.
कामडारा में मुठभेड़. मारे गये उग्रवादियों में एक सबजोनल और दो एरिया कमांडर
बरामद हथियार, एक लाख नकद और सामग्री
दो पीस एके-47, दो पीस राइफल, एक विदेशी पिस्तौल, एक नाइन एमएम का पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 100 से अधिक गोलियां, एक लाख रुपये से अधिक की नकद राशि, दो वायरलेस सेट, चार्जर, दो पीस बिजली बोर्ड, 50 पीस मोबाइल फोन, दर्जनों सिम कार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें